Move to Jagran APP

स्वाद के शौकीनों के लिए लाजवाब ट्रीट तड़का फूड फेस्टिवल

जागरण संवाददाता, मोहाली : पंजाबी फिल्म अभिनेत्री सुनंदा शर्मा ने वीआर पंजाब में 'तड़का फूड फे

By Edited By: Published: Sat, 17 Mar 2018 06:40 PM (IST)Updated: Mon, 19 Mar 2018 11:09 AM (IST)
स्वाद के शौकीनों के लिए लाजवाब ट्रीट तड़का फूड फेस्टिवल
स्वाद के शौकीनों के लिए लाजवाब ट्रीट तड़का फूड फेस्टिवल
जागरण संवाददाता, मोहाली : पंजाबी फिल्म अभिनेत्री सुनंदा शर्मा ने वीआर पंजाब में 'तड़का फूड फेस्टिवल' का उद्घाटन किया। सिंगर से एक्टर बनीं सुनंदा अपनी आगामी फिल्म 'सज्जान सिंह रगरूट' में पंजाबी स्टार दिलजीत दोसाझ के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। ट्राईसिटी में लजीज व्यंजनों के शौकीन लोगों के लिए फॉ‌र्च्यून बिरयानी स्पेशल बासमती राइस ने वीआर पंजाब, एब्जोल्यूटली म्यूजिकल सिटी वूफर, बिग रॉक्स एवं चपाती डॉट कॉम के सहयोग से 17 व 18 मार्च को इस फूड फेस्टिवल का आयोजन किया है। 'तड़का' में ट्राईसिटी के प्रमुख फूड आउटलेट हिस्सा ले रहे है, जो बेहतरीन स्वाद वाले भारतीय एवं विदेशी व्यंजन प्रस्तुत कर रहे है। फेस्टिवल में अपनी आउटलेट की अनेक बेहतरीन डिशेज के साथ हिस्सा ले रहे 'स्कोला' के मालिक पवित पाहवा ने बताया कि एक बढि़या माहौल, शानदार सजावट, लुभावनी कला कृतियों, मनमोहक संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ प्रस्तुत 'तड़का' फूड फेस्टिवल भोजन प्रेमियों को एक यादगार अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। वीकेंड को बनाएं खुशनुमा दिलकश म्यूजिक और बढि़या खाना, एक वीकेंड को खुशनुमा बनाने के लिए फूड फेस्टिवल तैयार है। इस दौरान यहा हकीकत बैंड, हंगामा, म्यूजिक हेमर्स, ब्लैक हॉक, साधक, सोलस्टर्स जैसे नामी बैंडों के अलावा दो डीजे भी परफॉर्म करेगे। फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे आउटलेट्स में प्रमुख है इडोसा, लंदन डेयरी, सिड्स कॉर्नर, केरला फैमिली रेस्टोरेट, सुल्तान, हेमोर (वीआर पंजाब), क्लासिको (वीआर पंजाब), हॉकर सेंटर (वीआर पंजाब), एक्सट्रीम स्पो‌र्ट्स ग्रिल, स्कोला और लेट्स गो डच। लंदन डेयरी पर मिलेगा कारमेल बिस्किट गर्मियों ने दस्तक दे दी है, इसलिए मेहमानों को यहा लंदन डेयरी पर कारमेल बिस्किट, डबल चॉकलेट, प्रेलिन और क्रीम व नेचुरल स्ट्रॉबेरी आदि लेवर वाली आइसक्रीम मिलेंगी। दक्षिण भारतीय जायके के शौकीनों के लिए केरला फैमिली रेस्टोरेट पर बढि़या खाना मिलेगा। फ्यूजन व्यंजन पसंद करने वालों के लिए, आइडोसा एक सही जगह है। इस ईवेंट के सहयोगी, सुल्तान पर आपको ताजा, अच्छे और बेहतरीन मसालों से तैयार मुगलई व्यंजन मिलेंगे। होती रहती हैं अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़-खरड़ रोड पर स्थित वीआर पंजाब, एक प्रमुख क्षेत्रीय लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन है और अब यह एक रेगुलर शॉपिंग सेंटर की जगह एक लेगशिप वर्चुअस रिटेल शॉपिंग सेंटर में तब्दील हो रहा है। इस सेंटर पर अब आकर्षक और अनोखे अनुभवों के लिए रिटेल, भोजन, संगीत, कला और मनोरंजन की स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की गतिविधिया आयोजित होती रहती है। सुरक्षित वातावरण में खरीदारी का मजा वीआर पंजाब, वर्चुअस रिटेल के अन्य सेंटर्स की तरह, आउटडोर आकर्षणों के अलावा पब्लिक ट्रासपोर्ट वाला एक मल्टी-यूज कम्युनिटी सेंटर बन गया है, जहा आने वाले परिवारों को सुरक्षित वातावरण में खरीदारी, मनोरजन व भोजन का आनंद मिलता है और जहा बच्चों के लिए भी अलग सुरक्षित स्थान निर्धारित किया गया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.