Move to Jagran APP

चंडीगढ़ में नया वोट बनवाने के लिए 5 दिन शेष, अब तक करीब 12 हजार नए मतदाताओं का बना वोटर कार्ड

मतदाता सूची में शामिल लोग मतदान के दिन अपना वोट डाल सकेंगे। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक नगर निगम चुनाव में इस बार 10 से 12 हजार नए वोटर जुड़े हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक नगर निगम चुनाव में इस बार 630311 वोटर शामिल होंगे।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Mon, 29 Nov 2021 10:56 AM (IST)Updated: Mon, 29 Nov 2021 10:56 AM (IST)
इस बार निगम चुनाव के लिए शहर में कुल 694 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन भरने के अंतिम दिन तक यानि चार दिसंबर तक लोग अपनी वोट बनवा सकेंगे। चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि जो लोग नामांकन भरने के अंतिम दिन तक अपने नजदीकी बीएलओ आफिसर के पास वोटर आइडी कार्ड बनवाने के लिए अपने दस्तावेज जमा कराएंगे, उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

loksabha election banner

मतदाता सूची में शामिल लोग मतदान के दिन अपना वोट डाल सकेंगे। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक नगर निगम चुनाव में इस बार 10 से 12 हजार नए वोटर जुड़े हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक नगर निगम चुनाव में इस बार 6,30,311 वोटर शामिल होंगे। इनमें 3,30,713 पुरुष और 2,99,581 महिलाएं और 17 थर्ड जेंडर शामिल हैं। निगम चुनाव के लिए शहर में कुल 694 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

60 साल से अधिक उम्र के 96 हजार से अधिक वोटर

60 साल से अधिक उम्र के शहर में 96,445 सीनियर सिटीजन हैं। सबसे ज्यादा सीनियर सिटीजन 60 से 69 साल के बीच हैं, इस आयु वर्ग में 57,463 सीनियर सिटीजन हैं। जोकि निगम चुनाव की रणभूमि में उतरने वाले प्रत्याशियों की हार-जीत में अहम किरदार निभाएंगे। चुनावी दंगल से पहले ये भी तय है कि जो राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में सीनियर सिटीजन की मांगों को प्रमुखता देगा, सीनियर सिटीजन का उस पार्टी के प्रत्याशी को बहुमत से वोट मिलेगा।

ऐसे बनवा सकते हैं अपना वोट

  • जिसकी उम्र 18 साल हो गई है, वह फार्म नंबर-6 भरकर अपनी वोट बनवा सकता है।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं व 12वीं कक्षा सर्टिफिकेट, पासपोर्ट देकर वोट बनवा सकते हैं।
  • फार्म नंबर-8 भरकर मतदाता सूची में या वोटर आइडी कार्ड में हुई ऋुटियों को ठीक करवा सकते हैं।

एक नवंबर 2021 तक की मतदाता सूची

आयु वर्ग                    मतदाता

18-19                         5,628

20-29                        1,30,955

30-39                        1,62,318

40-49                        1,35,433

50-59                         99,545

60-69                        57,463

70-79                       28,095

80 साल और उपर 10,887

कुल 6,30,324


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.