Move to Jagran APP

खैहरा बोले- कैप्‍टन की अंतिम पारी से बहुत उम्‍मीद थी, पर निराशा ही मिली

पंजाब विधानसभा में आप नेता व नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर की अंतिम पारी में उनसे काफी उम्‍मीदें थीं, लेकिन निराशा ही हाथ लगी है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 27 Mar 2018 09:09 AM (IST)Updated: Tue, 27 Mar 2018 08:59 PM (IST)
खैहरा बोले- कैप्‍टन की अंतिम पारी से बहुत उम्‍मीद थी, पर निराशा ही मिली

चंडीगढ़, [इन्द्रप्रीत सिंह]। पंजाब विधानसभा में राज्‍यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर की मुख्‍यमंत्री के तौर पर अंतिम पारी में बहुत उम्‍मीदें थीं, लेकिन निराशा ही मिली है। उन्होंने शुरुआत में पांच छह फैसले अच्छे भी किए लेकिन वह भ्रष्टाचार और नशा रोकने में नाकाम रहे हैं। 

loksabha election banner

विधाानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस में जमकर बोले खैहरा

खैहरा ने कहा कि इस बार चूंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि मेरी आखिरी पारी है इसलिए मुझे उनसे बहुत उम्मीद थी।उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पहलवान जैसे इंजीनियर और गुरिंदर सिंह जैसे ठेकेदार करोड़ों रुपये खा जाते हैं क्या यह टॉप के लोगों की हामी के बगैर होता है।

यह भी पढ़ें: सिद्धू के कपिल शर्मा के शो में काम करने का फिर विरोध, पंजाब विस में उठा सवाल

दिलचस्प बात यह है कि नशे के व्यापार में बिक्रम मजीठिया की शमूलियत पर खैहरा ने कहा कि मैं नहीं कहता कि वह अपने घर में नशा बना रहा है लेकिन अगर उस पर आरोप है तो उसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, मेरे ऊपर भी नशे में शामिल होने के आरोप लगाए जा रहे हैं, मैं खुलकर चुनौती देता हूं कि सरकार मेरे खिलाफ केस दर्ज करके सीबीआइ से जांच करवाए।

राणा पर खामोशी साध गए खैहरा

पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ खुलकर करप्शन के आरोप लगाने वाले सुखपाल खैहरा ने सदन में मौजूद होने के बावजूद उन पर कोई आरोप नहीं लगाया। उन्होंने केवल इतना कहा कि रेत की खड्डों में कांग्रेस के विधायकों के भी नाम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने खुद हवाई सर्वेक्षण किया लेकिन उन छह खडडों की जांच का क्या हुआ?

फूलका के प्रयासों पर मनप्रीत, चन्नी को करनी पड़ी तारीफ

आप के विधायक एचएस फूलका ने अपने छोटे से भाषण में स्कूल शिक्षा और हेल्थ पर अपने हलके दाखा में एनआरआइ की मदद से किए जा रहे कामों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने शिक्षा मंत्री और हेल्थ मिनिस्टर को  वहां आने का न्यौता दिया। उन्होंने स्पीकर से भी आग्रह किया कि विधायकों की एक कमेटी बनाई जाए जो एनआरआइ से बात करके उन्हें शिक्षा और हेल्थ में मदद करने के लिए बात करे।

यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह के बाद चला पता पत्नी के पहले हैं दो बच्चे, फिर जो हुआ उससे कांप गई रुह

फूलका ने बताया कि उन्होंने सात गांवों में एनआरआइ सुनीत सिंह तुली की सहायता से सरकारी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू की हैं, जबकि 18 गांंवों में मोबाइल मेडिकल वैन भी चलाई है जिसमें दो डॉक्टर, लैब टैक्नीशियन और नर्स शामिल हैं। इस पर मनप्रीत बादल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि विधानसभा में बहस का यह स्तर तो खत्म ही हो चुका है। तकनीकी शिक्षामंत्री चरणजीत ने भी उनके द्वारा किए गए कामों को अन्य गांवों में इम्लीमेंट करने का भरोसा दिया।

---

परगट ने लूटी वाहवाही

परगट सिंह ने भी अपने छोटे से भाषण में सत्ता और विपक्ष दोनों की वाहवाही लूटी। उन्होंने सुझाव दिया कि हर नौजवान विधायक को दस मिनट तक खुलकर बोलने का मौका दिया जाए।

----------

मौड़ मंडी बलास्ट राजनीति से प्रेरित

जगदेव सिंह कमालू ने मौड़ बम ब्लास्ट कांड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह राजनीति से प्रेरित कांड था और सरकारें इसे हल मरने में नाकाम रही हैं। यहां तक कि इस बम कांड में शामिल घायलों को इलाज तक के पैसे नहीं मिले। मंगलवार को सीएम राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.