Move to Jagran APP

35 लाख परिवारों को पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस देने में सरकार के हाथ-पांव फूले

पंजाब सरकार के लिए राज्‍य में 35 लाख परिवारों का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कराना भारी पड़ रहा है। वित्‍त विभाग इसके लिए राशि देने में कठिनाई महसूस कर रहा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 12:49 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 12:49 PM (IST)
35 लाख परिवारों को पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस देने में सरकार के हाथ-पांव फूले
35 लाख परिवारों को पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस देने में सरकार के हाथ-पांव फूले

चंडीगढ़, [इन्द्रप्रीत सिंह]। पंजाब में 35 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस देने में वित्त विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। प्रति परिवार एक हजार रुपये का प्रीमियम देने के चलते खजाने पर 350 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इसमें से मात्र 90 करोड़ रुपये ही केंद्र सरकार देेगी। ऐसे में शेष राशि कहां से जुटाई जाएगी, इसको लेकर वित्त और स्वास्थ्य विभाग में ठन गई है।

loksabha election banner

प्रति परिवार एक हजार रुपये का प्रीमियम देने से खजाने पर पड़ेगा बोझ

पता चला है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में एक मीटिंग हो चुकी है और अब फाइनल मीटिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने फिर से सीएम का दरवाजा खटखटाया है। क्योंकि वित्त विभाग ने जो फाइल भेजी है, उसमें उन्होंने इतनी बड़ी राशि को प्रबंध करने में मुश्किल जताई है।

वित्त और स्वास्थ्य विभाग की अपनी दलील, सीएम के पास जाएगा मसला

गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया था। यह योजना केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर चलानी थी। केंद्र सरकार ने इसमें 60 फीसद हिस्सा देना है। पंजाब में ऐसे परिवारोंं की गिनती 15 लाख है, लेकिन राज्य सरकार ने साठ हजार रुपये प्रति महीना कमाने वालों के लिए नीले कार्ड बनाए हैं। ऐसे परिवारों की गिनती 35 लाख है। यानी बीपीएल से 20 लाख ज्यादा।

पिछले दिनों जब स्वास्थ्य बीमा देने की मीटिंग हुई तो स्वास्थ्य मंत्री ब्रहम मोहिंदरा ने कहा कि सरकार को सभी नीले कार्ड धारकों को इस योजना के अधीन लेना चाहिए। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस पर सहमति जता दी और वित्त विभाग से इसके लिए राशि का प्रबंध करने को कहा।

260 करोड़ रुपये की जरूरत

वित्त विभाग ने 35 लाख लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने के लिए 260 करोड़ रुपये अतिरिक्त जुटाने पर हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि पहले से ही 4800 करोड़ रुपये के बिल खजाने में लंबित हैं। यही नहीं, बिजली की सब्सिडी समेत कई और तरह की अदायगी भी देने योग्य है। ऐसे में यदि पहले ही साल बीमा राशि अदा न की गई तो कंपनियों का भरोसा उठ जाएगा।

हिस्सेदारी लेने पर भी विचार

स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि विभाग ने दो और विकल्प भी तैयार किए हैं, जिसमें स्वास्थ्य बीमा लेने वालों से हिस्सेदारी लेने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा इस पर भी विचार किया जा रहा है कि भयानक बीमारियों जिनमें कैंसर, दिल का दौरा, हेपेटाइटिस सी आदि शामिल हैं, उनको  स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत कवर किया जाए और शेष बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कर दिया जाए।

दो योजनाओं को किया जा सकता है मर्ज

दिलचस्प बात यह है कि सरकार दो योजनाएं पहले से ही चला रही है। इनमें सहकारी विभाग की भाई कन्हैया स्वास्थ्य बीमा योजना और भगत पूरण सिंह स्वास्थ्य बीमा योजना। इन दोनों योजनाओं को मर्ज करके पूरी स्टेट के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना बनाने के विकल्प के बारे में भी सोचा जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.