पंजाब में बदली सीएम आफिस की संस्कृति, रात 3 बजे तक खुला CMO, हर बुधवार को होगी कैबिनेट बैठक

निजाम बदलते ही पंजाब सीएम की कार्य संस्कृति भी बदल गई है। सीएम गत देर रात तक सीएम व दोनों डिप्टी सीएम आफिस में बैठे रहे। अफसर भी उनके साथ मौजूद रहे। अब राज्य में हर बुधवार को कैबिनेट बैठक होगी।