Move to Jagran APP

शाबाश चंडीगढ़: यही जज्बा बनाए रखें..

लोग अनुशासित होकर इसी तरह से कोरोना महामारी से लड़ते रहे तो मई के आखिर तक शहर जीत की दहलीज पर होगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 May 2021 07:02 AM (IST)Updated: Wed, 19 May 2021 07:02 AM (IST)
शाबाश चंडीगढ़: यही जज्बा बनाए रखें..
शाबाश चंडीगढ़: यही जज्बा बनाए रखें..

बलवान करिवाल, चंडीगढ़ : लोग अनुशासित होकर इसी तरह से कोरोना महामारी से लड़ते रहे तो मई के आखिर तक शहर जीत की दहलीज पर होगा। यह बात पिछले दस दिनों के आंकड़े बयां कर रहे हैं। महामारी से मचे कोहराम के बीच अब राहत की खबर आने लगी है। पिछले दस दिनों से रोजाना मिलने वाले संक्रमित मामले 370 तक कम हो गए हैं। दस दिन पहले नौ मई को जहां 875 केस सामने आए थे वहीं मंगलवार 18 मई को 526 मामले ही दर्ज किए गए। राहत की बात यह है कि सिर्फ मामले ही कम नहीं हुए हैं रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है। दस दिन से लगातार ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मिलने वाले मामलों से अधिक है। जो अच्छे संकेत हैं। दस दिन में कुल 7201 संक्रमित केस मिले, जबकि ठीक 8582 हुए। करीब 1381 ज्यादा लोग ठीक हुए। अगर बात एक्टिव केस की करें तो दस दिन पहले 8511 सक्रिय मरीज थे जो मंगलवार को कम होकर 7035 रह गए। टेस्टिग भी कम नहीं

loksabha election banner

केस कम होने पर सबसे पहली आशंका यही जताई जाती है कि टेस्टिग स्केल कम कर दिया होगा। लेकिन आपको बता दें कि रोजाना तीन हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। इन दिनों में भी औसत टेस्टिग ऐसी ही रही। ऐसे में केस कम होने का कारण टेस्टिग कम होना नहीं है। बल्कि पिछले कई सप्ताह से जारी पाबंदी से संक्रमण की चेन टूटने लगी है। इससे अब संक्रमण का ट्रांसमीशन कम हुआ है। इसका एक कारण यह भी है कि अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन बड़ी संख्या में बनाए गए हैं। खासकर मनीमाजरा जैसे सबसे संक्रमित एरिया में बड़े कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दस दिन में ऐसे बढ़े जीत की ओर कदम

तिथि संक्रमित मामले ठीक हुए मौत

18 मई 526 867 06

17 मई 620 876 06

16 मई 664 857 10

15 मई 660 963 08

14 मई 650 925 08

13 मई 760 837 10

12 मई 776 859 14

11 मई 787 805 10

10 मई 863 714 07

09 मई 895 879 10


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.