Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमित इंटरनेशनल हॉकी अंपायर सुरेश कुमार का मोहाली में निधन, पंजाब में 92 की मौत

नामचीन इंटरनेशनल हॉकी अंपायर सुरेश कुमार का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे और इन दिनों पंजाब के मोहाली में रह रहे थे। उन्होंने शनिवार को अपने घर पर ही अंतिम सांंस ली।

By Kamlesh BhattEdited By: Sun, 25 Apr 2021 12:47 PM (IST)
कोरोना संक्रमित इंटरनेशनल हॉकी अंपायर सुरेश कुमार का मोहाली में निधन, पंजाब में 92 की मौत
अंतरराष्ट्रीय हॉकी अंपायर सुरेश कुमार की फाइल फोटो।

जेएनएन, चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैंं। मामले बढ़ने की वजह से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। पूर्व इंटरनेशनल हॉकी अंपायर सुरेश कुमार का कोविड-19 संक्रमण की वजह से शनिवार को निधन हो गया। 51 वर्षीय सुरेश कुमार परिवार के साथ पिछले कई सालों से मोहाली में रहते थे। उन्होंने अंतिम सासं अपने घर पर ही ली। 

सुरेश कुमार ने कई इंटरनेशनल इवेंट्स में अपनी सेवाएं दी। वह जर्मनी के हैम्बर्ग में हुए चार नेशनल टूर्नामेंट सहित कई इंटरनेशनल इवेंट में अंपायरिंग कर चुके थे। वह अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भी अंपायर की भूमिका में रहे। उन्होंने 2013 और 2014 में हॉकी इंडिया लीग में भी मैच अधिकारी की भूमिका निभाई थी।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निंगोबम ने कहा कि सुरेश कुमार इंटरनेशनल सर्किट के जाने माने अंपायर थे और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। हॉकी इंडिया सुरेश के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह परिवार को इस सदमे से बाहर निकलने में मदद करे।  

पंजाब में एक दिन में कोरोना से रिकार्ड 92 की मौत, 5724 नए केस

पंजाब में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के ग्राफ के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। पंजाब में शनिवार को एक दिन में रिकार्ड 92 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा 11 - 11 मौतें अमृतसर और एसएएस नगर (मोहाली) में हुई हैैं। वहीं, संक्रमण के 5724 नए मामले सामने आए हैैं। हालांकि 2949 लोगों ने कोरोना को मात भी दी लेकिन सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 46565 हो गई है। इनमें से 556 मरीजों को आक्सीजन और 61 लोगों को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। शनिवार को 116478 लोगों का टीकाकारण किया गया। इनमें से 94141 को वैक्सीन की पहली और 22337 को दूसरी खुराक दी गई।

सेहत विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य के 19 जिलों में कुल 92 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। अमृतसर व मोहाली में 11-11, लुधियाना में 10, गुरदासपुर में आठ, पटियाला में सात, जालंधर, संगरूर व बठिंडा में छह-छह, होशियारपुर में पांच, कपूरथला, फाजिल्का, मुक्तसर व रूपनगर में तीन-तीन, फरीदकोट, मोगा, पठानकोट व तरनतारन में दो-दो और फिरोजपुर व फतेहगढ़ साहिब में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई।

वहीं, लुधियाना और मोहाली में कोरोना के नए मामलों की संख्या 800 से ज्यादा रही। लुधियाना में सबसे ज्यादा 861, मोहाली में 802, बठिंडा में 592, जालंधर में 544, पटियाला में 465, अमृतसर में 385, मानसा में 220, होशियारपुर में 218, पठानकोट में 217, गुरदासपुर में 206, फाजिल्का में 170, रूपनगर में 151, संगरूर में 142, कपूरथला में 131, मुक्तसर में 109, फिरोजपुर में 107 और फरीदकोट व तरनतारन में 100 - 100 नए मामले सामने आए।