सीएम अमरिंदर ने हरमनप्रीत को डीएसपी की नौकरी का दिया आॅफर
महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत काैर को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीएसपी की नौकरी की पेशकश दी है। उन्हाेंने हरमन को पांच लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।

जेएनएन, जालंधर। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर नौकरी की पेशकश की है। कैप्टन ने कहा कि हरमनप्रीत इस सम्मान की हकदार हैं। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने हरमनप्रीत को पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार देेने की भी घोषणा की है।
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले हरमनप्रीत पंजाब पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने उनका आवेदन खारिज कर दिया था। इस मामले के उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस गलती को सुधारने का प्रयास किया है। हरमन के पिता हरमंदर सिंह ने कहा,'मीडिया से इसकी सूचना मिली है। हमें खुशी है कि सरकार ने देरी से ही सही, लेकिन उनकी बेटी को सम्मान दिया है।'
हरमनप्रीत को पांच लाख रुपये का पुरस्कार भी देगी पंजाब सरकार
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत को पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की नाबाद पारी खेल भारत को फाइनल में पहुंचाया था। इंग्लैंड के साथ फाइनल मैच में भी हरमन ने शानदार खेल दिखाया।
यह भी पढ़ें: जब पुलिस अधिकारी ने बोला था, हरमनप्रीत भज्जी नहीं है.. जो नौकरी दें
मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत के पिता हरमंदर सिंह को फोन कर बेटी के शानदार खेल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत ने खेल के क्षेत्र में अपनी विलक्षण प्रतिभा से पूरे देश का गौरव बढ़ाया है और वह हमेशा नौजवान खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।
यह भी पढ़ें: कंगारुओं की पिटाई कर हर के मन पर छा गई साडी हरमनप्रीत
हरमनप्रीत घर बधाई देने वालों का लगा तांता, भगवंत मान भी पहुंचे
माेगा में सांसद और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान भगवंत मान ने देश और दुनिया में मोगा का नाम चमकाने वाली हरमनप्रीत कौर के घर पर पहुंच कर उनके घर पहुंच कर परिजनों को बधाई दी। वहीं इंग्लैंड के साथ विश्व कप फाइनल मुकाबले से पहले हरमनप्रीत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। भगवंत मान ने इस दौरान कहा कि हरमनप्रीत ने भारत को यह जीत दिलाकर साबित कर दिया है कि लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं। लड़कियों को बोझ समझने वालों के लिए इससे करारा तमाचा और हो भी नहीं सकता है। भगवंत ने हरमनप्रीत की सफलता के लिए उसके माता-पिता, भाई, बहन की भी खूब तारीफ की।
भगवंत ने कहा कि अगर सरकार सरकारी स्कूलों की हालत में सुधार कर दे तो ऐसे ही कितनी और हरमनप्रीत अपना हुनर देश के सामने ला पाएंगी। पहले अकाली सरकार कहती थी कि खजाना खाली है, लेकिन हेलिकॉप्टर खरीदे जाते थे वैसे ही अब कांग्रेस सरकार कहती है कि खजाना खाली है, लेकिन सलाहकारों की पगार दोगुना की जा रही है।
मान ने कहा कि हमारे देश की महिलाओं ने विदेशों में जाकर मंत्री पद तक हासिल किए हैं लेकिन यहां पर तो खेल मंत्री ही नहीं है। भगवंत मान के साथ आप के फरीदकोट से सांसद प्रो. साधू सिंह, निहाल सिंह वाला के विधायक मंजीत सिंह बिलासपुरी भी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।