Move to Jagran APP

रेलवे स्टेशन की स्वच्छता रैंकिग गिरी, व‌र्ल्ड क्लास स्टेशन प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार

स्वच्छता सर्वेक्षण में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की रैंकिग इस साल बुरी तरह गिरी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Dec 2019 04:59 PM (IST)Updated: Mon, 30 Dec 2019 04:59 PM (IST)
रेलवे स्टेशन की स्वच्छता रैंकिग गिरी, व‌र्ल्ड क्लास स्टेशन प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार
रेलवे स्टेशन की स्वच्छता रैंकिग गिरी, व‌र्ल्ड क्लास स्टेशन प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार

जासं, चंडीगढ़ : स्वच्छता सर्वेक्षण में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की रैंकिग इस साल बुरी तरह गिरी। स्वच्छता में इस बार चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को 130वां रैंक मिला। बीते चार साल से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की स्वच्छता रैंकिग लगातार गिरती जा रही है। पिछल साल के मुकाबले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की रैंकिग 32 से सीधा खिसकर 130वें रैंक पर पहुंच गई। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को स्वच्छता रैंकिग में एक हजार में से इस बार 806.30 अंक मिले थे। बीते चार साल की चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की स्वच्छता रैंकिग

loksabha election banner

वर्ष रैंकिग

2016 32

2017 48

2018 55

2019 130 135 करोड़ से बदलेगी स्टेशन की हालत

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को व‌र्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के प्रोजेक्ट ने इस साल रफ्तार पकड़ी। जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को डेवलप किया जाएगा। इस पर 135 करोड़ रुपये खर्च होंगे। चंडीगढ़ स्टेशन को व‌र्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने में दो साल का समय लगेगा। काम लुधियाना के दीपक बिल्डर्स को सौंपा गया है। स्टेशन के मेन एंट्रेस के सामने वाले एरिया में इस चार मंजिला इमारत का निर्माण होगा। यह इमारत 60 मीटर चौड़ी और 40 मीटर लंबी होगी। इमारत का एक छोर रेलवे स्टेशन के सामने रखे गए स्टीम इंजन और दूसरा छोर एंट्रेंस पर बने एस्केलेटर की ओर होगा। 135 करोड़ रुपये में बनेगी। वीआइपी गेट से स्टेशन के प्रवेश द्वार तक पहले स्टेशन को तोड़ा जाएगा। पैसेंजर्स के लिए अलग से टेंपरेरी एंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा। डायरेक्टर ने बताया कि इस इमारत में फ‌र्स्ट और सेकेंड फ्लोर बनेगा। इनमें वेटिग रूम, लांज, खाने-पीने की सुविधाएं शामिल हैं। पंचकूला और चंडीगढ़ साइड को कंकोर्स ब्रिज से जोड़ा जाएगा। 36 मीटर चौड़ा होगा। कंकोर्स पर वेटिग के दौरान लोग मोबाइल चार्ज भी कर सकेंगे। यात्रियों के बैठने की भी सुविधा होगी। स्टेशन पर 11 एकड़ में बनेगा होटल, मॉल और हॉस्पिटल

दूसरी ओर रेलवे स्टेशन की 11 एकड़ जमीन पर कमर्शियल हब तैयार किया जाएगा। इस 11 एकड़ जमीन पर बनने वाले कमर्शियल हब से पहले यहां बने रेलवे के 11 अफसरों के मकान और डिस्पेंसरी को यहां से शिफ्ट किया जाएगा। रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (आरएफक्यू) के तहत सात कंपनियों ने कमर्शियल हब के टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। अदानी ग्रुप, मलेशिया की कंपनी डीएमआइ, प्रोजोन, कल्पतरु, जीएमआर, मोंटे कार्लो और अग्रवाल प्लाजा शामिल हैं। संबंधित कंपनी होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और हॉस्पिटल व अन्य प्रोजेक्ट का निर्माण कर सकती है। लेकिन निर्माण के लिए नक्शा आदि की अप्रूवल रेलवे से लेनी होगी। किसी एक कंपनी को कमर्शियल हब डेवलप करने के लिए मौलीजागरां की तरफ 25 लाख स्क्वेयर फीट बिल्टअप एरिया दिया जाएगा। यहां कंपनी यहां पर कमर्शियल और रेजिडेंशियल एरिया डेवलप करेगी। यहां शॉपिग मॉल, कमर्शियल स्पेस में ऑफिसेज, सिनेमा हॉल आदि बनाए जाएंगे। रेजिडेंशियल एरिया में 1200 फ्लैट बनाए जाएंगे। 50 रुपये में हेल्थ से जुड़े 16 तरह के टेस्ट

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर इस साल पैसेंजरों के लिए मात्र 50 रुपये में अपनी बॉडी व हेल्थ से जुड़े 16 प्रकार के टेस्ट कराने के लिए मशीन लगाई गई। उसके जरिये मात्र 10 मिनट में 16 टेस्ट हो जाएंगे। इसके लिए पैसेंजर को मशीन में 50 रुपये डालने पड़ेंगे। मशीन के सामने खड़ा होना पड़ेगा। मशीन आपकी बॉडी के बोन टेस्ट, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लडप्रेशर, मेटाबॉलिक एज, फैट, हाईड्रेशन आदि की जांच करेगी। चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का टाइम टेबल चेंज

चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस अब बुधवार की जगह अब रविवार को चला करेगी। इस साल नॉर्दन रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया। अंबाला रेल मंडल ने यह फैसला लिया है। ट्रेन नंबर-12046/45 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अब हफ्ते में सोमवार, मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से जाएगी। फैसला 17 मार्च से लागू होगा। दिन में 12 बजे चंडीगढ़ से चलकर करीब तीन बजे दिल्ली, शाम को सवा सात बजे फिर वापस चलकर 10.45 बजे रात को चंडीगढ़ पहुंचेगी। कालका से शिमला के लिए शुरू की गई हिमदर्शन एक्सप्रेस

कालका से शिमला के बीच अंबाला डिविजन ने पर्यटकों के लिए दिसंबर में हिमदर्शन एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की। यह ट्रेन 25 दिसंबर से शुरू की गई। ट्रेन में पर्यटकों के लिए विस्टाडोम कोच की सुविधा दी गई। अंबाला मंडल द्वारा कालका-शिमला-कालका के बीच 06 आधुनिक प्रथम श्रेणी एसी विस्टाडोम कोच एवं 01 प्रथम श्रेणी कोच वाली नई ट्रेन नंबर-52459/52460 हिम दर्शन एक्सप्रेस की शुरुआत की गई। ट्रेन कालका स्टेशन से सुबह सात बजे प्रस्थान करती है और 12.55 बजे शिमला पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन शिमला से 3.50 बजे चलती है और रात्रि 21.15 बजे कालका पहुंचती है। इसका किराया सभी आयु वर्ग के रेलयात्रियों के लिए 630 रुपये प्रति यात्री रखा गया है। प्रत्येक विस्टाडोम कोच में 15 सीटें हैं। ट्रेन के कोच कांच की छत, चौड़ी-चौड़ी खिड़कियों के साथ सुंदर ढंग से डिजाइन किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.