छात्रा को अकेला पाकर क्लर्क ने की अश्लील हरकत, फिर जमकर हुई धुनाई
बीकॉम की एक छात्रा किसी काम से दफ्तर में गई थी। दफ्तर में उस समय क्लर्क अकेला बैठा हुआ था। इस दौरान उसने यह हरकत की।
जेएनएन, चंडीगढ़। सेक्टर 11 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गर्वमेंट कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने कॉलेज के ही एक क्लर्क पर वीरवार को उसके साथ दफ्तर में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
छात्रा ने कहा कि जब उसने शोर मचाया तो क्लर्क ने उसे दफ्तर में बंद कर दिया और भागने लगा। उसी समय दफ्तर के बाहर खड़े छात्रों ने क्लर्क को पकड़ लिया और छात्रा को वहां से बाहर निकाला। इसके बाद छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। क्लर्क जैसे तैसे छात्रों के चंगुल से छूटकर प्रिंसिपल के दफ्तर में घुस गया। पीड़िता और छात्रों ने मामले की जानकारी प्रिंसिपल को दी। मामला बिगड़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।
यह भी पढ़ें: हनी ट्रैप से आइएस के जाल में फंसा था गाजी बाबा, पंजाब में रह रहा है परिवार
हालांकि मामले में छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। प्रिंसिपल के सामने क्लर्क ने छात्रा से भी माफी मांगी। घटना के बाद छात्रा के पिता को भी कॉलेज में बुला लिया गया। बीकॉम की एक छात्रा किसी काम से दफ्तर में गई थी। दफ्तर में उस समय क्लर्क अकेला बैठा हुआ था। छात्रा ने बताया कि क्लर्क ने उसे अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो क्लर्क घबराकर भाग गया।
यह भी पढ़ें: म्यूजिक टीचर ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और फिर ले गया अपने साथ
मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। क्लर्क को जल्द ही दूसरे कॉलेज से ट्रांसफर करवा दिया जाएगा।
-जेके सहगल, प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट गर्वमेंट कॉलेज सेक्टर-11
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।