Move to Jagran APP

21 से 90 लाख के रिजर्व प्राइज में 25 प्रापर्टी बेच रहा सीएचबी

अगर आप अपने लिए मकान या कोई कामर्शियल प्रापर्टी ढूंढ रहे हैं तो चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) यह मौका दे रहा है। सीएचबी एक बार फिर अपनी 25 अलग-अलग प्रापर्टी को ई-टेंडर के जरिए बेच रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2022 10:59 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2022 10:59 PM (IST)
21 से 90 लाख के रिजर्व प्राइज में 25 प्रापर्टी बेच रहा सीएचबी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : अगर आप अपने लिए मकान या कोई कामर्शियल प्रापर्टी ढूंढ रहे हैं तो चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) यह मौका दे रहा है। सीएचबी एक बार फिर अपनी 25 अलग-अलग प्रापर्टी को ई-टेंडर के जरिए बेच रहा है। अच्छी बात यह है कि सभी प्रापर्टी फ्री होल्ड बेस हैं। 25 में से 23 रेजिडेंशियल और दो कामर्शियल प्रापर्टी बेची जा रही हैं। इन सभी प्रापर्टी के लिए बिड पहली जुलाई सुबह 10 बजे से जमा होनी शुरू होगी। 25 जुलाई 2022 सुबह 10 बजे तक बिड जमा की जा सकेगी। इसी दिन 10.15 बजे बिड को खोला जाएगा। अंतिम जो सबसे अधिक बिड होगी उसे सफल मानते हुए बकाया राशि जमा करानी होगी। रेजिडेंशियल कैटेगरी में सबसे अधिक इंदिरा कालोनी के 17 मकान केटेगरी-4 के हैं। इनका रिजर्व प्राइज करीब 34 लाख रुपये रहेगा।

loksabha election banner

कोई भी खरीद सकता है प्रापर्टी

यह ई-टेंडर प्रक्रिया 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में देश के नागरिकों सहित एनआरआइ, पीआइओ के लिए खुली रहेगी। इच्छुक आवेदक सीएचबी की वेबसाइट www.ष्द्धढ्डश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्बठ्ठ पर आवेदन करेंगे। वेबसाइट पर सभी तरह की जानकारी दी गई है। साइट को बिडर पहले मौके पर जाकर देख भी सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक साइट पर स्टीकर लगाया जाएगा। गूगल मैप के जरिए भी यहां पहुंचा जा सकेगा। प्रत्येक शनिवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मौके पर साइट विजिट कर देखी जा सकती है।

साइट का रिजर्व प्राइज और अन्य जानकारी

रेजिडेंशियल

लोकेशन कवर्ड एरिया कब बना रिजर्व प्राइज

ईडब्ल्यूएस 38वेस्ट 400 2009 24.35

एमआइजी सेक्टर-51 1027 2004 90

कैटेगरी-4 मनीमाजरा 893 1993 53.93

कैटेगरी-4 इंदिरा कालोनी 561 1992 34

कामर्शियल

कार्नर बूथ सेक्टर-51 222 2005 80

कार्नर बूथ सेक्टर-51 225 2005 85

नोट : कवर्ड एरिया स्क्वेयर फीट और राशि लाख में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.