Move to Jagran APP

Chandigarh Year Ender 2020: कोरोना से खूब लड़ा शहर, नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ेगा सिटी ब्यूटीफुल

साल 2020 का आज अंतिम दिन है। कल से नई साल की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन इससे पहले हम आपको बताएंगे की इस गुजरते साल में चंडीगढ़ में क्या-क्या खास हुआ और ऐसी कौन सी घटनाएं थी जो शहरवासियों को हमेशा याद रहेगी।

By Ankesh KumarEdited By: Published: Thu, 31 Dec 2020 12:53 PM (IST)Updated: Thu, 31 Dec 2020 12:53 PM (IST)
Chandigarh Year Ender 2020: कोरोना से खूब लड़ा शहर, नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ेगा सिटी ब्यूटीफुल
पीजीआइ एडमिन ब्लॉक के सामने खड़े डॉक्टर्स, नर्सें और हाउसकीपिंग स्टॉफ-जागरण आर्काइव

चंडीगढ़, [डॉ. सुमित सिंह श्योराण]। साल-2020 कुछ मीठे और कुछ कड़वे अनुभवों के साथ विदाई ले रहा है। दुनिया भर की तरह इस वर्ष सिटी ब्यूटीफुल के लोग भी कोरोना संकट की चुनौतियों से लड़ते रहे। मगर अच्छी बात यह रही कि महामारी के इस दौर ने भी लोगों को काफी कुछ नया सोचने और करने के लिए प्रेरित किया, जिससे भविष्य के लिए नई उम्मीद जगी है।

loksabha election banner

इसी सोच के साथ सेहत के प्रति संजीदा लोगों का यह शहर बेपटरी हुए हालात को वापस पटरी पर लाने में जुट गया है। शहर में साल के आखिरी दिनों में स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है। हालांकि इस साल हुईं कई बड़ी घटनाएं चर्चा में रहीं।

 

लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जाने के लिए सेक्टर-43 के बाहर लाइनों पर लगे लोग।

क्राइम की बात करें तो अपराधियों ने कोरोना संकट में भी पुलिस को चुनौती दी। शहर में  शराब कारोबारी के घर पर हुए गोलीकांड के बाद सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठे। इसी दौरान नए एसएसपी कुलदीप चहल ने पदभार ग्रहण किया। वहीं पहली एसएसपी ट्रैफिक मनीषा चौधरी ने भी पदभार संभाला। उधर, नगर निगम में कमिश्नर के निजी सचिव से जुड़ा थप्पड़कांड कई दिनों तक चर्चा में रहा। दूसरी ओर साल भर प्रशासन के अधिकारी और डॉक्टर कोरोना से लड़ने की रणनीति बनाने में व्यस्त रहे। यूटी के नए सचिवालय और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की नई बिल्डिंग का प्रोजेक्ट कोरोना के कारण समय पर पूरा नहीं हो पाया।

सेक्टर -25 स्थित श्मशानघाट में पद्मश्री बलबीर सिंह सीनियर को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे उनके परिजन व प्रशंसक। जागरण आर्काइव

इतना ही नहीं ट्रिब्यून चौक पर शहर के पहले फ्लाईओवर के निर्माण के प्रस्ताव को प्रशासन द्वारा मंजूरी तो मिली, लेकिन मामला अदालत में जाने के बाद ठंडे बस्ते में नजर आया। नगर निगम ने शहर के लोगों पर पानी के रेट बढ़ाकर अतिरिक्त बोझ डाला तो दूसरी तरफ शहर में डोर टू डोर गारबेज उठाने के लिए 100 नई गाडिय़ां शुरू की गईं। इस बीच गारबेज प्रोसेस प्लांट को निगम ने प्राइवेट कंपनी से वापस अपने हाथों में ले लिया। कोरोना संकट के कारण शिक्षा व्यवस्था पर खासा असर पड़ा।

ट्रिब्यून चौक से होकर गुजरता दक्षिण मार्ग जिस पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। रोड पर बीच में दिख रहे पेड़ इसकी वजह से काटने पड़ेंगे।-जागरण आर्काइव

इस दौरान न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई बल्कि कोरोना संक्रमण से जिला शिक्षा अधिकारी हरवीर सिंह का निधन होगा दुखद रहा। पंजाब यूनिवर्सिटी में पहली बार सीनेट और सिंडिकेट दोनों ही गवर्निंग बॉडी का गठन नहीं हो सका। मगर खेलों में चंडीगढ़ के लिए यह साल उपलब्धियों भरा रहा। चंडीगढ़ से शूटर अंजुम मोदगिल सहित पांच खिलाडिय़ों को ओलंपिक कोटा हासिल हुआ। इस बीच खेल जगत को शोकाकुल करने वाली बात यह रही कि इसी साल हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह सीनियर का निधन हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.