चंडीगढ़ नर्सेस एसोसिएशन की मांग- नर्सिंग कैडर के लिए लागू हो सेंट्रल पे स्केल, शुरू किया सिग्नेचर कैंपेन
एसोसिएशन ने कहा कि चंडीगढ़ की नर्सेस दूसरे सेंट्रल गवर्नमेंट या यूटी इंस्टीट्यूट्स की तुलना में हर महीने लगभग 30 हजार सैलरी के नुकसान पर काम कर रही हैं और नई ज्वाइनिंग पर नर्सेस को 3 साल तक 29200 रुपये वेतन देना नाइंसाफी है।