Move to Jagran APP

Chandigarh Corona Update: चंडीगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 472

चंडीगढ़ में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। अब रोजाना 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही है। शहर में लोग बिना मास्कर और शारीरिक दूरी जैसी हिदायतों का पालन नहीं कर रहे हैं।

By Ankesh KumarEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 12:46 PM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 12:46 PM (IST)
Chandigarh Corona Update: चंडीगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 472
चंडीगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 472।

चंडीगढ़, जेएनएन। Chandigarh Coronavirus Update: शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस एक बार फिर डराने लगे हैं। अब फिर से रोजाना 50 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। यह लोगों की लापरवाही का नतीजा है, जिससे एक बार फिर कोरोना शहर में फैलने लगा है। लोगों ने मास्क पहनना भले ही बंद कर दिया है। लेकिन संक्रमण अभी गया नहीं है। इसका अटैक अब भी जारी है। बल्कि प्रभाव बढ़ गया है।

loksabha election banner

शहर की मार्केट्स में लोग कोरोना संकमण से बचाव की हिदायतों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं, वीकेंड पर सुखना लेक, रॉक गार्डन, रोज गार्डन सहित शहर की भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोग बिना मास्क लगाए घुमते देखे जा रहे हैं। हालांकि कोरोना वैक्सीन आ चुकी है लेकिन अभी भी संक्रमण से बचाव की हिदायतों का लोगों को सख्ती से पालन करना होगा।

मंगलवार को 67 नए कोरोना के मामले सामने आए। जिससे एक्टिव केस बढ़कर 472 हो गए हैं। वहीं, कैंबवाला निवासी 70 वर्षीय एक महिला की कोरोना से मौत भी हो गई। जबकि 24 मरीज कोरोना से ठीक होने के बाद आइसोलेशन से बाहर आए। मंगलवार को सेक्टर-44 और 45 में छह-छह सबसे अधिक मामले आए। 24 घंटे में 1768 सैंपल टेस्ट किए गए। 117 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कोरोना अभी तक 354 लोगों की जान ले चुका है।

वैक्सीन का सफर

कुल वैक्सीन लगी 2069

हेल्थ केयर वर्कर्स

फर्स्ट डोज    126

सेकेंड डोज   117

अभी तक   11209    1966

फ्रंटलाइन वॉरियर्स 697

अभी तक 9493

45-60 वर्ष गंभीर बीमारी से ग्रस्त 50

60 वर्ष से ऊपर सीनियर सिटीजन 1069


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.