Move to Jagran APP

प्याज के बढ़ी कीमत के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसद खेर को भी लिया आड़े हाथ

चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदीजी दावे करते थे कि जमाखोरी और कालाबजारी करने वालों को सलाखों के पीछे डालेंगे लेकिन आज महंगाई आसमान छू रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 06:19 PM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 06:19 PM (IST)
प्याज के बढ़ी कीमत के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसद खेर को भी लिया आड़े हाथ
प्याज के बढ़ी कीमत के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसद खेर को भी लिया आड़े हाथ

चंडीगढ़, जेएनएन। प्याज, लहसुन, अदरक आदि की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अध्यक्ष प्रदीप छाबडा व वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं के नेतृत्व में सेक्टर-26 मंडी में धरना-प्रदर्शन किया गया। यहां कांग्रेस नेता और वर्कर गले मेें प्याज, लहसुन व अदरक की मालाएं डालकर पहुचे थे। प्रदशर्नकारियों ने सब्जियां की महंगाई को लेकर मोदी सरकार को जमकर कोसा।

loksabha election banner

अध्यक्ष प्रदीप छाबडा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदीजी बड़े-बड़े दावे करते थे कि महंगाई कम कर देंगे, जमाखोरी और कालाबजारी करने वालों को सलाखों के पीछे डालेंगे लेकिन आज इन चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस पर काबू पाना मोदी सरकार के बस के बाहर हो गया है। सांसद किरण को आड़े हाथ लेते हुए छाबड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ की जनता ने सांसद किरण खेर को इसलिए चुना था कि वह महिला होने के नाते महिलाओं के हकों की लड़ाई लड़ेंगी लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह चंडीगढ़ से गायब हैं। प्याज, लहसुन, अदरक की ऊंची कीमतों ने रसोई का जायका बिगड़ दिया है। गृहणियां और महिलाएं परेशान हैं। किरण खेर महिला होने के नाते अगर इन महिलाओं का दर्द नहीं समझ सकती तो उन्हें इस पद पर रहने का कोई हक नही है।

पूर्व मेयर सुभाष चावला ने कहा कि प्याज एक रोज के इस्तेमाल की चीज है। गरीब इसका ज्यादा इस्तेमाल करते है लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों को भूखा मारने की कसम खा ली है । मोदी जी प्रधानमंत्री बनने से पहले प्याज की हल्की कीमत बढ़ने पर भी लॉकर में रखने और सिर्फ सूंघने का तंज कसते थे। आज वह प्याज की बढ़ी भारी कीमत पर चुप्पी साधे हुए हैं। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा मोदी सरकार अगर प्याज की बढ़ी कीमतों पर लगाम नही लगाती तो महिला कांग्रेस सांसद किरण खेर के घर का घेराव करेगी।

चंडीगढ़ में प्याज की बढ़ी कीमत का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता।

धरने में हरफूल चंद्र कल्याण, हरमोहिंदर सिंह लक्की, भूपिंदर बढेरी, गुरबख्श रावत, रविंदर कौर गुजराल, विनोद शर्मा, शशिशंकर तिवारी, अजय जोशी, गुरचरण दास काला, गौरा कंग, यादविंदर मेहता, संदीप भारद्वाज, धर्मवीर, रमेश आहूजा, दविंदर लुभाना, गगन अहलूवालिया, अजय शर्मा, जेडपी खान, दविंदर मारवाह, मुकेश राय, जीत सिंह, रवि ठाकुर, भुवन लूथरा,रॉकी, सुलेमान,दिलावर, ममता, ज्योति, मीनू, प्रेमलता, सुरजीत ढिल्लों, ओमलता, सुभ सेखों, बरिंदर रावत, राकेश बरोटिया, हरीश छाबड़ा, अजय शर्मा, सुनील यादव, भूषण अरोड़ा, नरिंदर सिंह, जतिंदर यादव, लवली मनचंदा, हरजिंदर सिंह, जगदीश महाजन, सोनी, हीरालाल कुंद्रा धर्मवीर सिसोदिया, रोकी अरोड़ा, पम्मी, बानो, राफ्फिकन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.