Move to Jagran APP

ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल, वाहनों की खरीद 31.5 फीसद बढ़ी

ोरोना महामारी का असर कम होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल देखने को मिला है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 11:50 PM (IST)Updated: Sun, 17 Oct 2021 11:50 PM (IST)
ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल, वाहनों की खरीद 31.5 फीसद बढ़ी
ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल, वाहनों की खरीद 31.5 फीसद बढ़ी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना महामारी का असर कम होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल देखने को मिला है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में लोगों ने बढ़-चढ़कर निवेश करना शुरू कर दिया है। महामारी की वजह से बीते दो साल में इस सेक्टर पर काफी असर पड़ा था। अनलॉक की प्रक्रिया के बाद ऑटोमोबाइल क्षेत्र एक बार फिर पटरी पर लौट रहा है। बीते नौ महीने में ऑटोमोबाइल क्षेत्र विशेषकर गाड़ियों की खरीद-फरोख्त में 31.5 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले दो साल के मुकाबले इस बार अब तक रजिस्टरिग एंड लाइसेंसिग अथॉरिटी (आरएलए) चंडीगढ़ में अब तक 25,005 नई गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है। आबादी के अनुपात में देश में सबसे ज्यादा वाहन शहरवासियों के पास

loksabha election banner

देश में आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा वाहन चंडीगढ़ में हैं। शहर में अब तक 12 लाख से अधिक गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है। इनमें दो और चार पहिया वाहन शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार शहर के हर घर में कम से कम दो वाहन हैं। बीते साल सितंबर तक 19,005 गाड़ियों की हुई थी रजिस्ट्रेशन

शहर में बीते साल सितंबर तक 19,005 गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हुई थी। इस साल सितंबर तक 25,005 गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हुई है। बीते साल कुल 29,259 गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हुई थी, जबकि वर्ष 2019 में महामारी से पहले आरएलए में 43,986 गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हुई थी। इसमें टू और फोर व्हीलर व्हीकल शामिल थे। वर्ष 2018 में 45,267 गाड़ियों की आरएलए में रजिस्ट्रेशन हुई थी। वर्ष 2010 से 2014 तक गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हुई सर्वाधिक

वर्ष 2010 से 2014 तक आरएलए चंडीगढ़ में गाड़ियों की सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन दर्ज की गई। वर्ष 2010 में 47,930, वर्ष 2011 में 47,823, 2012 में 49,665, 2013 में 43,363, 2014 में 46,255 की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हुई थी। तीन साल में गाड़ियों की हुई रजिस्ट्रेशन

महीने 2019 2020 2021 जनवरी 1,878 3,241 2,974 फरवरी 5,369 3,410 2,956 मार्च 2,882 3,073 3,976 अप्रैल 4,046 0,061 2,598 मई 3,406 0,735 0,804 जून 2,964 1,890 3,336 जुलाई 3,546 2,260 3,161 अगस्त 3,814 2,261 3,126 सितंबर 1,856 2,074 2,074 अक्टूबर 7,258 3,343 - नवंबर 3,050 3,836 - दिसंबर 3,917 3,075 - कुल 43,986 29,259 25,005


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.