Move to Jagran APP

Rose Festival में करें रक्तदान, चंडीगढ़ रेडक्रॉस भवन सेक्टर-16 में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

चंडीगढ़ के रोज गार्डन में रोज फेस्टिवल शुरू हो चुका है। शुक्रवार को पहले दिन रोज गार्डन के साथ बने रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। ऐसे में दिन चलने वाले रोज फेस्ट के दौरान यहां आने वाले लोग रक्तदान भी कर सकते हैं।

By Ankesh KumarEdited By: Published: Sat, 27 Feb 2021 12:53 PM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 12:53 PM (IST)
रेडक्रॉस भवन में रक्तदानी को प्रोत्साहित करते रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य।

चंडीगढ़, जेएनएन। रोज फेस्टिवल के मौके पर अगर आप रक्तदान करना चाहते हैं तो सेक्टर-16 रोज गार्डन के साथ बने रेडक्रॉस भवन में आएं। यहां पर शनिवार और रविवार दो दिन रक्तदान और अंगदान शिविर का आयोजन किय जा है। शुक्रवार को रोज फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

loksabha election banner

पहले दिन 26 लोगों ने रक्तदान किया और 10 लोगों ने अंगदान के लिए शपथ ली। रेडक्रॉस में लगने वाले शिविर में कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और रक्तदान के बाद रक्तदानी को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जा रहा है।

49वें रोज फेस्टिवल के अवसर पर श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ के सहयोग से रक्तदान एवं अंगदान जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर  ब्लड बैंक, पीजीआइ, चंडीगढ़ की टीम द्वारा  रक्त एकत्रित किया गया और रोटो, पीजीआइ से ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर करनजोत सिंह एवं गुरपिंदर सिंह द्वारा लोगों को अंगदान शपथ की जानकारी दी गई।

रक्तदान/अंगदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,  पंजाब स्टेट ब्रांच के डिप्टी सेक्रेटरी आरसी राणा एवं स्टेट सोशल वेलफेयर ऑफिसर संदीप बुद्धिराजा के द्वारा किया गया।  उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें। श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के पैटर्न अवतार सिंह सलारिया, पैटर्न बलबीर सिंह एवं प्रधान राकेश कुमार संगर  ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में  रक्त की कमी को पूरा करने हेतु हमारी संस्था लगभग हर रोज रक्तदान जागरूकता शिविरों का आयोजन करके युवाओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक करती है। 

इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी पंजाब स्टेट ब्रांच के गोविंद सिंह शिव कावड़ महासंघ के चेयरमैन सुभाष गुप्ता, राजकुमारी, दीपक शर्मा, गुलशन कुमार, काबल सिंह सलारिया, अविनाश कौर, सेफ्टी विजन से मोहिंदर कौर, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से गोविंद सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.