Move to Jagran APP

भाजपा ने DIG से लेकर कांस्टेबल तक को उपलब्ध करवाया सैनिटाइजर Chandigarh News

प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की अगुआई में भाजपा ने सात हजार से भी अधिक सैनिटाइजर से भरा एक ट्रक डीआईजी संजय बेनीवाल के सुपूर्द किया ।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Sun, 19 Apr 2020 08:42 PM (IST)Updated: Sun, 19 Apr 2020 08:42 PM (IST)
भाजपा ने DIG से लेकर कांस्टेबल तक को उपलब्ध करवाया सैनिटाइजर Chandigarh News
भाजपा ने DIG से लेकर कांस्टेबल तक को उपलब्ध करवाया सैनिटाइजर Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रही चंडीगढ़ पुलिस को चंडीगढ़ भाजपा ने उन्हें ओर अधिक सशक्त करने की कड़ी में सैनिटाइजर भेंट किए हैं। रविवार को प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की अगुआई में भाजपा प्रतिनिधियों ने सेक्टर-9 स्थित यूटी पुलिस मुख्यालय में सात हजार से भी अधिक सैनिटाइजर से भरा एक ट्रक डीआईजी संजय बेनीवाल के सुपूर्द किया और पुलिस प्रशासन का आभार करते हुए लाॅकडाउन की अवधि में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। 

loksabha election banner

लाॅकडाउन के दौरान डियूटी मे तैनात सभी करीब 6700 पुलिस कर्मियों को एक सौ एमएल की बोतल, जबकि अन्य कर्मियों चाहे वह पुलिस थाने और मुख्यालय सहित पुलिस कन्ट्रोल रुम्स (पीसीआर) में तैनात हो, को 200 एमएल की बोतल उपलब्ध करवाने को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने कुल 7000 से भी अधिक सैनीटाईजर बोतलें रविवार को पुलिस मुख्यालय में दी।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि निसंदेह पुलिस के जवान कोरोना से निपटते हुए शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, परन्तु इन्हीं कोरोना योद्धाओं को संक्रमण की चपेट में आने का निरंतर भय बना रहता है। भाजपा की ‘कवच’ रुपी यह भेंट डियूटी के समय इनकी निरंतर सुरक्षा करती रहेगी। भाजपा कोरोना योद्धाओं को सम्मान करती रही है और इसी कड़ी में जल्द ही नगर निगम के तमाम कच्चे और पक्के सफाई कर्मचारियों और डोर-टू-डोर गारबेज कुलेक्टरों को सैनीटाईजर भेंट करेगी।

डीजीपी संजय बेनीवाल (आईपीएस) ने इस भेंट को एक ‘खूबसूरत सौहार्द’ बताया। उन्होंने अरुण सूद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने जिस भावना से पुलिस विभाग को यह सैनिटाईजर भेंट किए हैं, यकीनन ही जवानों में और जोश भरेगा। इस अवसर पर डीआईजी ओमवीर सिंह बिशनोई (आईपीएस), डीआईजी ट्रेफिक शशांक आनंद (आईपीएस), एएसपी निलांबरी जगदले (आईपीएस), एसपी मुख्यालय मनोज मीणा (आईपीएस), एसपी विनीत और रोशन लाल सहित भाजपा कार्यकारिणी के सचिव चन्द्रशेखर, रामवीर भट्टी, महिन्द्रा निराला, दिनेश शर्मा, अमित जिन्दल आदि शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.