Move to Jagran APP

भगवंत मान ने खैहरा से सुलह के लिए फिर बढ़ाया हाथ, कहा- वह मेरे भाई

आम अादमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा है कि वह बागी नेता सुखपाल सिंह खैहरा को मनाने को तैयार है। खैहरा उनके बड़े भाई हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 24 Oct 2018 05:36 PM (IST)Updated: Wed, 24 Oct 2018 05:36 PM (IST)
भगवंत मान ने खैहरा से सुलह के लिए फिर बढ़ाया हाथ, कहा- वह मेरे भाई
भगवंत मान ने खैहरा से सुलह के लिए फिर बढ़ाया हाथ, कहा- वह मेरे भाई

चंडीगढ़, [निर्मल सिंह मानशाहिया]। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के मिशन-2018 के तहत पंजाब में पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए रूठों को मनाने की कोशिश शुरू हो गई है। सांसद भगवंत मान ने एक बार फिर बागी विधायक सुखपाल खैहरा को मनाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। मान ने कहा, खैहरा मेरे बड़े भाई हैं और मैं उनको मनाने को तैयार हूं।

loksabha election banner

भगवंत मान ने कहा कि मुझ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस व कन्वेंशन के दौरान निजी हमले किए गए। इससे मेरे दिल को गहरी ठेस पहुंची थी, फिर भी खैहरा मेरे बड़े भाई हैं। यदि मुझसे कोई गलती हुई हो तो मैं उनको मनाने के लिए तैयार हूं। इसके बाद मीडिया से बातचीत में मान ने कहा कि भाइयों में मनमुटाव होते रहते हैं। छोटा होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं बड़े भाई को मनाने के लिए आगे आऊं। यह हमारा परिवारिक मसला है।

उन्‍होंने कहा कि परिवार में छोटी-मोटी नोक-झोंक होती रहती है। मान ने कहा कि कई बार घर का एक बेटा रूठ कर रिश्तेदारों के पास चला जाता है और परिवार के लोग उसे मना लेते हैं। आम आदमी पार्टी में भी यही चल रहा है। पार्टी में पड़ीं दूरियों को जल्द दूर कर लिया जाएगा। पंजाब के लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब आम आदमी पार्टी का माहौल ठीक हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही दोनों धड़े एक हो जाएंगे।

इससे पहले मंगलवार को भगवंत मान ने बागी नेता सुखपाल खैहरा धड़ा सहित सदस्यता समितियों की साझा मीटिंग की, लेकिन इस मीटिंग में खैहरा नहीं पहुंचे। खैहरा गुट की तरफ से विधायक कुंवर संधू ने नेतृत्व किया। संधू के साथ विधायक मास्टर बलदेव सिंह, जगदेव सिंह कमालू, सुरेश शर्मा परमजीत सचदेवा उपस्थित हुए। उधर, दूसरी तरफ भगवंत मान, सरबजीत कौर माणूके, कुलवंत पंडोरी और मीत हेयर बातचीत के लिए मीटिंग में पहुंचे थे। दोनों धड़ों के नेताओं के बीच एक घंटे तक बंद कमके में मीटिंग हुई।

बताया जाता है कि खैहरा धड़ा बठिंडा कन्वेंशन के प्रस्तावों पर अड़ा रहा। भगवंत मान ने खैहरा धड़े की मांगें मानने की बात करते हुए कहा कि इस पर पार्टी कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया जाएगा। मान और संधू ने सभी सदस्यों के सामने अपने-अपने गिले-शिकवे रखे।

अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे: संधू

कंवर संधू ने भी भगवंत मान के सामने अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने मान से कहा कि आपने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खैहरा और मुझ पर निजी हमले किए थे। संधू ने मान से कहा कि यदि आप हमारी मांगें मानने को तैयार हैं तो बात आगे बढ़ सकती है। हम पंजाब में पार्टी को अपने फैसले खुद लेने की अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। संधू ने पत्रकारों से कहा कि हम दिल्ली नहीं जाएंगे। पंजाब से दिल्ली जा रहे मसलों को पंजाब में ही सुलझाना होगा। मान के साथ कई मुद्दों पर बात हुई है। उम्मीद है कि हाईकमान हमारी मांगों को मानेगी और पंजाब के लोगों के भले को देखते हुए फैसला लेगी।

-----

पंजाब में इस बार दिवाली नहीं मनाएगी आप

पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी के नेता और वॉलंटियर्स दिवाली नहीं मनाएंगे। चंडीगढ़ में आप की कोर कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। आप कन्वीनर भगवंत मान ने बताया कि अमृतसर हादसे के कारण यह निर्णय लिया गया है। इस दिन मारे गए लोगों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.