Move to Jagran APP

पंजाब के मंत्री सोनी बोले- वैज्ञानिक तर्क से बात करें केजरीवाल, किसानों पर न मढ़ें आरोप

पंजाब के पर्यावरण मंत्री ओपी सोनी ने दिल्‍ली में प्रदूषण बढ़ने के लिए पंजाब को जिम्‍मेदार बताने के केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 03 Nov 2018 09:59 AM (IST)Updated: Sat, 03 Nov 2018 09:59 AM (IST)
पंजाब के मंत्री सोनी बोले- वैज्ञानिक तर्क से बात करें केजरीवाल, किसानों पर न मढ़ें आरोप
पंजाब के मंत्री सोनी बोले- वैज्ञानिक तर्क से बात करें केजरीवाल, किसानों पर न मढ़ें आरोप

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के पर्यावरण मंत्री ओपी सोनी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में प्रदूषण के मामले को लेकर टकराव बढ़ गया है। सोनी ने केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वह वैज्ञानिक तर्क से बात करें। मेहनती किसानों पर आरोप न मढ़ें। पंजाब के कारण दिल्‍ली में प्रदूषण नहीं बढ़ रहा है। इस बारे में केजरीवाल गलत बयानबाजी और राजनीति करना बंद करें।

loksabha election banner

पंजाब के पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आरोप पर दिया जवाब

गौरतलब है कि केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में पराली जलाने के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इस पर सोनी ने कहा कि केजरीवाल वायु प्रदूषण के लिए दिल्ली में मौजूद कारणों पर ध्यान दें। पूरे अक्टूबर में पंजाब का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) औसतन 170 से पार नहीं गया, दूसरी ओर दिल्ली में पिछले महीने भी यह एक्यूआइ 350 पर था।

सोनी ने कहा कि पिछले दिनों हवा की गति 1.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इसकी दिशा दक्षिण-पूर्व की तरफ से आकर उत्तर-पश्चिम की तरफ रही। ऐसे में पंजाब का प्रूदषण कैसे हरियाणा को पार करके पंजाब की हद से 250 किलोमीटर दूर दिल्ली तक पहुंच सकता है?

राजनीतिक लाभ के लिए हरियाणा को क्लीन चिट

सोनी ने कहा कि अगर पराली फूंकने का प्रभाव दिल्ली के वातावरण पर पड़ सकता है, तो चंडीगढ़ की आबोहवा पर इसका असर क्यों नहीं हुआ। चंडीगढ़ का वातावरण बिल्कुल साफ है। केजरीवाल ने प्रदूषण के लिए हरियाणा को क्लीन चिट देकर इससे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की है। दिल्ली के आसपास हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खेतों में भी पराली को आग लगाई जाती है, लेकिन केजरीवाल इसे अनदेखा कर रहे हैं।

अब तक आग लगाने की 21000 घटनाएं

सोनी ने कहा कि पंजाब में कुल 65 लाख एकड़ में धान की फसल लगाई जाती है। अब तक कुल 21000 आग लगाने की घटनाएं सामने आई हैं, जो औसतन 330 घटनाएं प्रति एक लाख एकड़ बनती हैं। इस कारण इस साल पंजाब की आबोहवा की गुणवत्ता में कोई गुणात्मक गिरावट रिकॉर्ड नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर प्रति गांव आंकड़े निकाले जाएं, तो पंजाब के कुल 12,700 गांवों में से प्रति गांव औसतन दो से भी कम आग लगाने की घटनाएं दिखाई देती हैं। फिर भी पता नहीं क्यों केजरीवाल पंजाब के मेहनती किसानों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

जिम्मेदारी से न भागें

सोनी ने कहा कि सरकार की सलाह मानते हुए पंजाब के किसानों ने पराली फूंकने की घटनाओं में काफी कमी लाई है। पिछले साल की अपेक्षा इन घटनाओं में 35 फीसद की कमी आई है। उन्होंने केजरीवाल को सलाह दी कि वह अपनी जिम्मेदारी से न भागेें, बल्कि ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से वर्धमान कौशिक केस में दिल्ली के वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कारणों की जांच पड़ताल करके इन पर काबू पाएं, ताकि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.