Move to Jagran APP

पंचकूला हिंसा का एक साल बीता : अस्तित्व खो चुके हर चौक-चौराहे की अब बदलने लगी हैं तस्वीर

हिंसा और आगजनी के दौरान उपद्रवियों ने जहा पंचकूला में बिल्डिंगों, लोगों एवं वाहनों को निशाना बनाया था, वहीं शहर के चौक-चौराहों पर भी जमकर उत्पात मचाया था। सेक्टर 11-15 चौक, महाराजा अग्रसेन चौक और सेक्टर 16, सेक्टर 10-15 के चौक को तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Aug 2018 05:56 PM (IST)Updated: Sat, 25 Aug 2018 05:56 PM (IST)
पंचकूला हिंसा का एक साल बीता : अस्तित्व खो चुके हर चौक-चौराहे की अब बदलने लगी हैं तस्वीर
पंचकूला हिंसा का एक साल बीता : अस्तित्व खो चुके हर चौक-चौराहे की अब बदलने लगी हैं तस्वीर

पंचकूला, संवाद सहयोगी : हिंसा और आगजनी के दौरान उपद्रवियों ने जहा पंचकूला में बिल्डिंगों, लोगों एवं वाहनों को निशाना बनाया था, वहीं शहर के चौक-चौराहों पर भी जमकर उत्पात मचाया था। सेक्टर 11-15 चौक, महाराजा अग्रसेन चौक और सेक्टर 16, सेक्टर 10-15 के चौक को तोड़ दिया। कई डिवाइडरों पर लगी ग्रील को भी नुकसान पहुंचाया था। नगर निगम द्वारा इन चौकों को कुछ समय के लिए ठीक कर दिया गया था। सितंबर 2017 में राजेश जोगपाल के निगमायुक्त का कार्यभार संभालने के बाद चौकों की तस्वीर बदलनी शुरू हुई। अब इन चौकों को विदेशों की तर्ज पर सुंदर बनाया जा रहा है। निगम द्वारा 2 करोड़ 84 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पंचकूला में प्रवेश करते ही खूबसूरत एंट्रेंस गेट स्वागत करेंगे। नगर निगम शहर की सभी एंट्रेंस पर एंट्री गेट बनवाने जा रहा है। पहले चरण में निगम चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वॉइंट और चंडीगढ़ आईटी पार्क से पंचकूला में एंट्री पर गेट्स बनवाएगा। इसके बाद पिंजौर, बरवाला-रायपुररानी, जीरकपुर की तरफ से भी पंचकूला की एंट्री पर एंट्रेंस गेट्स बनवाए जाएंगे।

loksabha election banner

लग गए सीसीटीवी कैमरे

जब ¨हसा हुई थी, तब भी कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। यही कारण है कि उपद्रव के बाद पुलिस ने इन कैमरों से मिली फुटेज के आधार पर कई उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। हालांकि उपद्रवियों ने कई जगह कैमरे तोड़ भी दिए थे, लेकिन इनमें फुटेज मिल गई थी। अब एमसी एरिया में कुल 331 नए सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। जिन कैमरों को तोड़ दिया गया था, उनकी जगह भी नए कैमरे लगवा दिए गए हैं। इसके बाद एमसी एरिया में सीसीटीवी की तादाद 379 हो जाएगी। अगले 6 माह में इसका काम पूरा हो जाएगा। इससे पंचकूला, पिंजौर, कालका और बरवाला के सभी एग्जिट व एंट्री प्वाइंट्स कवर हो जाएंगे। शहर की सभी मार्केट्स में भी कैमरे लगेंगे। -48 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं अभी पंचकूला में

-8 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे उपद्रवियों ने

-14 करोड़ रुपये खर्च होंगे कैमरे लगवाने में

-35 किमी लंबी ऑप्टिकल फाइबर बिछाई जाएगी इसके लिए

2 ड्रोन भी खरीदे

निगम ने दो ड्रोन भी खरीद लिए हैं, जिससे धरने, रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा सके। ड्रोन के ऑपरेट करने की जिम्मेदारी पुलिस की होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.