Move to Jagran APP

एक दिन में 625 पॉजिटिव, तीन लोगों की मौत

कोरोना वायरस दिनोंदिन घातक रूप धारण करता जा रहा है। कोविड यूके स्ट्रेन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 07:25 AM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 07:25 AM (IST)
एक दिन में 625 पॉजिटिव, तीन लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना वायरस दिनोंदिन घातक रूप धारण करता जा रहा है। कोविड यूके स्ट्रेन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। रविवार को 625 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इनमें 360 पुरुष और 265 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई। पिछले वर्ष से लेकर अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इतने केस एक दिन में आने से आज तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। अब तक 33,934 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय शहर में 3,625 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई है। सेक्टर-24 के 52 साल के शख्स की मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल, सेक्टर-29 की 62 साल की महिला की जीएमसीएच-32 में मौत हो गई। महिला हाइपरटेंशन और डायबीटिज की बीमारी से पीड़ित थी। जबकि मौलीजागरां की 28 साल की युवती की जीएमएसएच-16 में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती को किडनी की बीमारी थी। अब तक संक्रमण से 413 लोगों की मौत हो चुकी है। एक हफ्ते में 3,593 पॉजिटिव केस और 17 मौत तारीख पॉजिटिव केस मौत

11 अप्रैल 402 03

12 अप्रैल 424 01

13 अप्रैल 397 01

14 अप्रैल 421 03

15 अप्रैल 412 03

16 अप्रैल 481 01

17 अप्रैल 431 02

18 अप्रैल 625 03 चंडीगढ़ कोरोना अपडेट

-रविवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव केस-625

-शहर में कोरोना एक्टिव मरीज-3,625

-पिछले 24 घंटे में लोगों का कोरोना टेस्ट-3,541

-अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में कुल लोग-33,934

-रविवार को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए संक्रमित मरीज-411

-अब तक कोरोना से हुई कुल मौत-413

-अब तक संक्रमण से ठीक हुए कुल मरीज-29,896

-अब तक शहर में इतने लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट-3,62,406

-अब तक शहर में इतने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव-3,27,401


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.