Move to Jagran APP

विवाद के बीच 32 आइपीएस, 5 पीपीएस का तबादला

-सुखचैन पुलिस कमिश्नर लुधियाना व नौनिहाल सिंह आइजी जालंधर रेंज -आठ आइजी रैंक के अफसरो

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Apr 2018 03:01 AM (IST)Updated: Sun, 08 Apr 2018 03:01 AM (IST)
विवाद के बीच 32 आइपीएस, 5 पीपीएस का तबादला
विवाद के बीच 32 आइपीएस, 5 पीपीएस का तबादला

-सुखचैन पुलिस कमिश्नर लुधियाना व नौनिहाल सिंह आइजी जालंधर रेंज

loksabha election banner

-आठ आइजी रैंक के अफसरों को एडीजीपी बनाकर नई नियुक्ति दी

----

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: पंजाब पुलिस में बड़े अफसरों के बीच चल रही खींचतान व विवाद के बीच शनिवार को भारी फेरबदल किया गया। 32 आइपीएस अफसरों के अलावा 5 पीपीएस रैंक के अफसर भी बदले गए हैं। इस फेरबदल में 8 आइजी रैंक के अफसरों को एडीजीपी बनाकर नई नियुक्ति दी गई है, जबकि दो डीआइजी रैंक के अफसरों को आइजी बनाया गया है। जिन आइजी रैंक के अफसरों को प्रमोट किया गया है, उनमें गुरप्रीत दिओ, वरिंदर कुमार, ईश्वर सिंह, डॉ. जितेंद्र जैन, एसके अस्थाना, शशि प्रभा, आरएन ढोके व अर्पित शुक्ला शामिल हैं। जसकरण सिंह और युरिंदर सिंह को डीआइजी से आइजी के रूप में प्रमोट कर नई नियुक्ति दी गई है। सुखचैन सिंह अब लुधियाना के पुलिस कमिश्नर होंगे, जबकि नौनिहाल सिंह को जालंधर रेंज में आइजी नियुक्त किया गया है। तबादले और नियुक्तियां

-शरद सत्य चौहान: एडीजीपी ट्रैफिक

-हरप्रीत सिंह सिद्धू: एडीजीपी एसटीएफ

-गौरव यादव: एडीजीपी प्रशासन

-गुरप्रीत दिओ: एडजीपी आइटी एंड टी

-वरिंदर कुमार: एडीजीपी इंटेलिजेंस

-ईश्वर सिंह: एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, अतिरिक्त प्रभार सीपी एंड एनआरआई

-डॉ जितेंद्र जैन: एडीजीपी पॉलिसी एंड रूल्स

-एसके अस्थाना: एडीजीपी मॉडर्नाइजेशन

-शशि प्रभा द्विवेदी: एडीजीपी एचआरडी पंजाब

-आरएन ढोके: एडीजीपी सुरक्षा

-अर्पित शुक्ला: एडीजीपी प्रोविजनिंग

-नरेश अरोड़ा: आइजी इंटेलीजेंस

-राम सिंह: आइजी इंटलेजिस प्रशासन

-वी नीरजा, आइजी रोपड़ रेंज। इसके अलावा आइजी साइबर क्राइम का अतिरिक्त प्रभार

-एमएफ फारूकी: आइजी बठिंडा रेंज

-नौनिहाल सिंह: आइजी जालंधर रेंज

-कुंवर विजय प्रताप सिंह: आइजी क्राइम, अतिरिक्त प्रभारी ओसीसीयू

-गुरिंदर सिंह ढिल्लों: आइजी फिरोजपुर रेंज

-मोहनीश चावला: आइजी, आइटी एंड टी

-एमएस छीना: आइजी मानवाधिकार

-जसकरण सिंह: आइजी क्राइम

-युरिंदर सिंह: एडीशनल डायरेक्टर कम आइजी एमआरएस पीपीए फिल्लौर

-एसके सिंह: आइजी सुरक्षा, अतिरिक्त कार्यभार आइजी ट्रैफिक

-एके पांडे: आइजी लॉ एंड ऑर्डर, और कमांडो एंड एसओजी

-अनन्य गौतम: आइजी एटीएस पंजाब, अतिरिक्त प्रभार एफआइयू

-एके मित्तल: डीआइजी एडमिनिस्ट्रेशन

-गुरशरण सिंह संधू: डीआइजी इंटेलीजेंस

-सुखचैन सिंह: पुलिस कमिश्नर लुधियाना

-डीएल मीणा: डीआइजी क्राइम

-रणबीर सिंह खटड़ा: डीआइजी लुधियाना रेंज

-दीपक हिल्लौरी: एआइजी इंटेलीजेंस

-अमनीत कौंडल: एआइजी प्रसोनल टू पीपीएस अफसरों का तबादला

-जसदीप सिंह सैणी एआइजी काउंटर इंटेलीजेंस, अतिरिक्त प्रभार चौथी सीडीओ बटालियन मोहाली

-सुखदेव सिंह एआइजी टेलीकम्युनिकेशंस

-राकेश कौशल एआइजी क्राइम

-रणदीप सिंह मान, कमांडेंट थर्ड कमांडो बटालियन मोहाली

-हरिंदरजीत सिंह एआइजी सीआइडी अमृतसर, अतिरिक्त कार्यभार पांचवीं आइआरबी अमृतसर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.