Move to Jagran APP

Man Kaur Death: पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दादा के रसोईघर में भी मान कौर ने किया था काम

International Master Athlete Man Kaur Passed Away मास्टर एथलीट मान कौर काफी गरीब घर की बेटी थीं। एक समय में वह पटियाला स्थित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दादा के रसोई घर में भी काम करती थीं। उस समय वह मुख्यमंत्री को अपनी गोद में खिलाती थीं।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 03:59 PM (IST)Updated: Sat, 31 Jul 2021 03:59 PM (IST)
Man Kaur Death: पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दादा के रसोईघर में भी मान कौर ने किया था काम
डेराबस्सी स्थित शुद्धि आयुर्वेद अस्पताल में मान कौर ने 105 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Master Athlete Man Kaur Passed Away: दुनियाभर में तिरंगे की शान को बढ़ने वाली 105 साल की अंतराष्ट्रीय एथलीट मान कौर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार की काफी करीबी थीं। मान कौर ने सीएम अमरिंदर सिंह को अपनी गोद में खिलाया था। मान कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह के दादा भूपेंदर सिंह के रसोई घर में काम करती थीं, उस दौरान पटियाला शाही राजघराने के अपने ही ठाठ -बाट थे। महाराजा भूपेंदर सिंह की 360 रानियां थीं। महल में हर समय शादी जैसा उत्सव लगा रहता था। महारानी और रानी साहिबा इतनी मिलनसार थी कि महल में कभी दिन रात का अहसास ही नहीं होता था।

loksabha election banner

मान कौर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पटियाला स्थित राजमहल को लेकर कई बातें बताई थीं। वह बताती थी कि जब हम महारानी व रानी साहिबा को खाना लेकर जाती थे तो वह अमरिंदर सिंह के साथ भी खेलती थी। उन दिनों में पटियाला राजघराने की बड़ी शानोशौकत हुआ करती थी।

मान कौर के मुताबिक महाराजा भूपेंदर सिंह इतने अच्छे राजा थे कि रोज सैनिकों को पटियाला व अन्य नजदीकी इलाकों  में भेजकर पता करवाते थे कि कोई भूखा या ठंड में तो नहीं सो रहा है। अगर कोई ऐसा मिलता तो उसके खाने आदि की तमाम व्यवस्थाएं तुरंत कर दी जाती थीं। लोकतंत्र होने के बावजूद देश में अब इतनी जिम्मेदारी से काम नहीं होता है।

राष्ट्रपति भी कर चुके हैं मान कौर को सम्मानित

मास्टर एथलीट मान कौर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई ंइवेंट में 35 से ज्यादा मेडल जीते थे। कोविड-19 से पहले तक लगातार मेडल जीतकर वह तिरंगे की शान बढ़ाती रही हैं। मान कौर की उपलब्धियाें को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2019 में उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.