Move to Jagran APP

क्रिकेट कोच के कत्ल से हुई थी 2019 की शुरुआत

2019 में भी अपराधियों ने जिलेभर में अलग-अलग वारदात को अंजाम दिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Dec 2019 06:02 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 06:09 AM (IST)
क्रिकेट कोच के कत्ल से हुई थी 2019 की शुरुआत
क्रिकेट कोच के कत्ल से हुई थी 2019 की शुरुआत

संदीप कुमार, मोहाली : हर साल की तरह 2019 में भी अपराधियों ने जिलेभर में अलग-अलग वारदात को अंजाम दिया। कई मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया और आरोपितों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया लेकिन कुछ मामलों को हल करने में पुलिस के पसीने छूट गए। कई मामलों ने हैरान किया तो कई केस पुलिस ने किसी पहेली की तरह हल किए। लेकिन कुछ घटनाएं और केस ऐसे मामले भी थे जो मोहाली जिले में सुर्खियां बनकर सामने आए। ऐसे क्राइम केस जिन्होंने लोगों को गुस्से से भर दिया या फिर ऐसे केस जिनका ताल्लुक बड़े और रसूखदार लोगों से था। वैसे तो पूरे साल में मोहाली जिले में कत्ल के अब तक 32 मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन हम बताएंगे साल 2019 के कुछ ऐसे ही हाई प्रोफाइल मामलों के बारे में जिन्होंने मोहाली शहर को सुर्खियों में रखा। शराबियों ने किया पहला मर्डर

loksabha election banner

अपराध पर अगर नजर डालें तो इस वर्ष 2019 की शुरुआत क्रिकेट कोच सूरजभान (30) के कत्ल से हुई। 31 दिसंबर 2018 की न्यू ईयर वाली रात को जश्न मनाते समय पीर मुछल्ला की त्रिशला प्लस होम्स में उसका शराबी युवकों ने गोली मारकर कत्ल कर दिया था। मामले में ढकौली पुलिस स्टेशन में आरोपित मोहित सिगला व लालचंद के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कत्ल का यह मामला अब भी पुलिस के लिए पहेली

तीन जनवरी 2019 को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के प्लॉट नंबर डी-37 में सुबह सवा आठ बजे 37 वर्षीय नगेंद्र सिंह की पूरी तरह से जली हुई लाश बरामद हुई थी। इस मामले में पहले तो पुलिस को मृतक की पहचान करवाने के लिए डीएनए टेस्ट करवाना पड़ा लेकिन यह मामला आज भी मोहाली पुलिस के लिए बड़ी पहेली बना हुआ है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 302 का मामला दर्ज किया था। नए साल के पहले हफ्ते में कार्ड क्लोनिग के दर्ज हुए थे 15 मामले

साइबर क्राइम से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2017 साइबर क्राइम के पास कुल 373 शिकायतें आई थी। वहीं, 2018 में इन मामलों में बढ़ोतरी हुई और आंकड़ा 505 तक पहुंच गया। वहीं, वर्ष 2019 के पहले हफ्ते में कार्ड क्लोनिग के 15 मामले दर्ज किए गए थे। साइबर क्राइम के पास आने वाली शिकायतों में ज्यादातर कार्ड क्लोनिग, बैंक फ्रॉड, यू-ट्यूब पर गंदे कमेंट, फेसबुक पर अश्लील फोटोज अपलोड, एटीएम हैक की शिकायतें पहुंची थी। जिसके बाद साइबर क्राइम ने इस गैंग के कई लोगों लोगों को गिरफ्तार कर कई मामले हल भी किए। लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल ऑनलाइन ठगी का आंकड़ा बढ़ गया है। इस वारदात ने दोस्ती का तोड़ा था भरोसा

17 जनवरी को पांच दिन पहले आए नाइट मुंशी काला खान निवासी गांव छत ने डेराबस्सी थाने में ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ लखविदर सिंह उर्फ लख्खा (55) निवासी गांव त्रिपड़ी, जिला पटियाला की सरकारी राइफल एसएलआर से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात ने पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में दोस्ती का भरोसा तोड़कर रख दिया था। क्योंकि मुंशी काला खान ड्यूटी एडजेस्टमेंट को लेकर पुलिस मुलाजिम लेखराज से बहस हुआ और एएसआइ लखविदर ने उसे ऐसा करने से रोका था। शराब के नशे में मुंशी काला खान ने उसे गोली मार दी थी। छतबीड़ में पयर्टक की मौत के बाद अधिकारियों पर गिरी थी गाज

गांव छत में पड़ते चिड़ियाघर में 20 जनवरी को लायन सफारी के पिछली तरफ 25 फुट ऊंची दीवार फांद कर अंदर घुसे एक अज्ञात व्यक्ति पर शेरों के जोड़े ने हमला कर उसे बूरी तरह से नोंच खाया था। हालांकि मृतक व्यक्ति की कुछ दिन बाद पहचान हो गई थी जोकि मानसिक तौर पर परेशान था लेकिन इस हादसे के बाद छतबीड़ प्रबंधकों के सिक्योरिटी प्रबंधों पर गाज गिरी थी और अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जांबाज डीएसपी के ऑपरेशन ने पुलिस को दिलाई सफलता

सात फरवरी की शाम पीर मुछल्ला के महालक्ष्मी अपार्टमेंट में डीएसपी विक्रम बराड़ ने बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर गैंगस्टर अंकित भादू (25) का उस समय एनकाउंटर कर दिया था जब वह गन प्वाइंट पर मासूम बच्ची को ढाल बनाकर भागना चाह रहा था। इस एनकाउंटर ने पुलिस को बड़ी सफलता दिखाई थी। अंकित भादू पर एक लाख का इनाम था। गैंगस्टरों की संख्या तीन के करीब थी जोकि महालक्ष्मी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर किराये के फ्लैट में पिछले पांच महीने से छिपे हुए थे। बाकी दो गैंगस्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। यह टशन एक फौजी को पड़ा था महंगा

19 फरवरी को हरियाणा के जिला कैथल के कलायत से रिटायर्ड फौजी रमला राम का बेटा संजीव राणा अपनी दुल्हन को लेने के लिए मोहाली के गांव तीड़ा में चौपर में पहुंचा। पैरा कमांडो में तैनात संजीव राणा एक अलग ढंग से अपनी इस शादी को यादगार बनाना चाहता था लेकिन यह शादी परिवार को खुशी से नहीं बल्कि पिता पर दर्ज मामले से याद रह गई। हुआ यूं कि जहां बेटे ने बिना परमिशन के अपना चौपर गांव तीड़ा में आरजी तौर पर बनाए हेलीपैड बेस पर लैंड करवा दिया। वहीं, पिता ने खुशी में अपनी दोनाली से शादी में 17 हवाई फायर कर दिए जिसके खिलाफ मुल्लांपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.