Move to Jagran APP

डिस्कस थ्रो में एसडी स्कूल की खुशी बनीं विजेता

सेक्टर -46 के स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित 18वीं सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में अंडर-17 आयुवर्ग के डिस्कस थ्रो में पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल की खुशी राणा ने पहला स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Oct 2018 07:07 PM (IST)Updated: Sun, 14 Oct 2018 07:07 PM (IST)
डिस्कस थ्रो में एसडी स्कूल की खुशी बनीं विजेता
डिस्कस थ्रो में एसडी स्कूल की खुशी बनीं विजेता

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर -46 के स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित 18वीं सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में अंडर-17 आयुवर्ग के डिस्कस थ्रो में पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल की खुशी राणा ने पहला स्थान हासिल किया। सीएसटी शिमला की स्टेनजिन दावा ने दूसरा और एसएन पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ की नंदनी सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

loksabha election banner

वहीं लड़कियों की अंडर-14 आयुवर्ग के लॉन्ग जंप में श्री अरबिंदो स्कूल हिमाचल प्रदेश की अक्षिता ठाकुर ने पहला, लारेंस स्कूल मोहाली की सुखमनजीत कौर ने दूसरा और चमन वाटिका पब्लिक स्कूल अंबाला की प्राची डागर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लड़कों की अंडर-17 आयुवर्ग की 800 मीटर रेस में माता साहिब कौर पब्लिक स्कूल रोपड़ के पिंटू शर्मा ने पहला, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के स्वास्तिक ने दूसरा और चैपस्ली स्कूल शिमला के प्रशांत ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लड़कों के अंडर-19 आयुवर्ग के जैवलिन थ्रो में सेंट विवेकानंद मलेनियम स्कूल पिंजौर के राहुल ने पहला, बाल निकेतन स्कूल के सौरभ ने दूसरा और लारेंस पब्लिक स्कूल मोहाली के आदित्य ने तीसरा स्थान हासिल किया।

अंडर-17 आयुवर्ग के 3000 मीटर रेस में न्यू पब्लिक स्कूल के सनमदीप ने पहला, गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब के नमन राठौड़ ने दूसरा और रैंबो व‌र्ल्ड स्कूल के अंशुल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लड़कियों के अंडर-19 आयुवर्ग की 3000 मीटर रेस में डीएवी हमीरपुर स्कूल की श्रेया ने पहला, चैपस्ली स्कूल शिमला की स्नेहा ने दूसरा और श्री दशमेश एकेडमी आनंदपुर साहिब की समनप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लड़कियों की अंडर-17 आयुवर्ग की 400 मीटर रेस में दिल्ली पब्लिक स्कूल की चंडीगढ़ की मेहताब कौर ने पहला, दून वैली पब्लिक स्कूल की सपना कुमारी ने दूसरा और मुरलीधर डीएवी स्कूल की जसनीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लड़कों की अंडर-19 आयुवर्ग की डिस्कस थ्रो में गुरु नानक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ के धनांतर ने पहला स्थान, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ के राज रोशन ने दूसरा और गुरु गोबिंद स्कूल कॉलेज-26 के हरजोग सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लड़कियों के अंडर-19 आयुवर्ग के डिस्कस थ्रो में सेंट सोल्जर स्कूल चंडीगढ़ की अनमोल प्रीत ने पहला, लारेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्शप्रीत ने दूसरा और श्री दशमेश एकेडमी आनंदपुर साहिब की हरलीन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लड़कों के अंडर -17 आयुवर्ग के डिस्कस थ्रो में ब्लू वेल्स स्कूल अंबाला के अभिनव सैनी ने पहला, आरआईएस वगरोडा हिमाचल प्रदेश के रोहित ने दूसरा और शिवालिक पब्लिक स्कूल पंजाब के हिमांशु कौशल ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

अंडर-19 जैवलियन थ्रो में सीएसटी डल्हौजी स्कूल के येशी टपजोर ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर माता साहिब कौर पब्लिक स्कूल रोपड़ के प्रीत कमल सिंह रहे, जबकि तीसरे स्थान पर पीएमएल एसडी स्कूल-32 के कीरतजीत सिंह रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.