Move to Jagran APP

पंजाब बोर्ड की 12वीं परीक्षा में बेटियों ने किया कमाल, दो को शत-प्रतिशत अंक

पंजाब शिक्षा बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। लुधियाना के बीसीएम स्कूल की दो छात्राओं प्राची गौर व पुष्विंदर कौर ने शत प्रति अंक प्राप्‍त किए गए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 23 Apr 2018 01:22 PM (IST)Updated: Mon, 23 Apr 2018 09:04 PM (IST)
पंजाब बोर्ड की 12वीं परीक्षा में बेटियों ने किया कमाल, दो को शत-प्रतिशत अंक
पंजाब बोर्ड की 12वीं परीक्षा में बेटियों ने किया कमाल, दो को शत-प्रतिशत अंक

जेएनएन, मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार भी पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने अपना कब्जा जमाया है। इसमें से लुधियाना के बीसीएम स्कूल की दो छात्राओं प्राची गौर व पुष्विंदर कौर ने शत प्रति अंक पाए हैं तथा तीसरे नंबर पर फरीदकोट के कोट सुखिया की छात्रा ने 99.5 फीसद अंक हासिल किए हैं। अभी पूरा परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है। जिलेवार परीक्षा परिणाम 15 मई के बाद जारी किया जाएगा। अभी 18000 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है।

loksabha election banner

18000 छात्राआें का परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं, जिलावार परिणाम 15 मई के बाद

शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम में मेरिट लिस्ट की जगह टॉप 10 लड़के व टॉप 10 लड़कियों की लिस्ट जारी की है। टॉपर 10 लड़कों की लिस्ट में लुधियाना के तेजा सिंह सुतांतर मेमोरियल स्कूल के तीन लड़कों ने पहले तीन स्‍थानों पर कब्जा जमाया है। राहुल सिंह ने 98.6, संजोग कुमार ने 98 तथा विवेक राजपूत ने 97.5 फीसद अंक हासिल किए हैं।

टॉप 10 लड़कों में आठ विद्यार्थी लुधियाना के विभिन्न स्कूलों से संबंधित हैं तथा इनके अलावा छठे नंबर पर संगरूर के राम स्वरूप मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थी तथा 10वें नंबर पर बाबा फरीद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी ने कब्जा जमाया है।

पंजाब शिक्षा बाेर्ड की 12वीं परीक्षा में पहले तीन स्‍थान पर रहने वालीं छात्राएं।

टॉप 10 लड़कियों में लुधियाना के विभिन्न स्कूलों की पांच छात्राओं का कब्जा है। पांचवें नंबर पर फतेहगढ़ साहिब के बीजीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सातवें नंबर पर पटियाला के पंजाबी यूनिवर्सिटी के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, नौवें नंबर पर मुक्तसर के बादल में स्थित दशमेश पब्लिक ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 10वें नंबर पर पटियाला के प्ले वेज सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा ने कब्जा जमाया है।

कॉमर्स ग्रुप में 84.9 फीसद, ह्युंमेनिटीज में 65.11, साइंस ग्रुप में 58.7 तथा मिक्स ग्रप में 132 में से मात्र 6 बच्चे ही पास हुए हैं। रेगुलर में ओवरऑल 65.9 फीसद, ओपन में 38.11 तथा ओवरऑलमें 62.11 फीसद बच्चों ने 12वीं की परीक्षा पास की है।

संकाय परीक्षर परिणाम

संकाय         कुल विद्यार्थी        पास विद्यार्थी          पास प्रतिशत

कॉमर्स        31364                 26643                      84.95
आट्र्स         212945               138643                    65.11
साइंस          55976                 32907                     58.79

--------

18 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का परिणाम लटका

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं का परीक्षा परिणाम जल्दबाजी में आधा-अधूरा घोषित किया है। 18 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम (वोकेशन और रेगुलर) लटक गया है। दूसरी ओर, बोर्ड चेयरमैन मनोहर कलौहिया ने किसी भी जल्दबाजी से इन्कार किया। बोर्ड की वोकेशनल की प्रेक्टिकल परीक्षाएं अभी चल रही हैं। वहीं, गणित का जो पेपर लीक हुआ था, उसकी परीक्षा गत सप्ताह हुई, उसका रिजल्ट भी अभी मर्ज नहीं किया गया है।

बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि इन परीक्षा का परिणाम आने के बाद भी बोर्ड की ओर से जारी की गई मेरिट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री ओपी सोनी, पूर्व शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी  का धन्यवाद किया। वहीं, बोर्ड कर्मचारियों की पीछ थपथपाई कि इतने कम समय में बोर्ड कर्मचारियों की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया है। ध्यान रहे कि बोर्ड की ओर से परीक्षाएं खत्म होने के बीस दिन के अंदर-अंदर रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक प्रेक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं।

मेरिट को लेकर कंफ्यूजन
वही, बोर्ड की ओर से लड़कों व लड़कियों की टॉप टेन की मेरिट जारी की गई। इसे लेकर कंफ्यूजन की स्थिति रही। बोर्ड की ओर से अकादमिक व स्पोट्र्स के जो राज्य के तीन-तीन टॉपर निकाले गए थे, उनका नाम टॉप टेन में नहीं था। हालांकि बोर्ड का कहना था कि इस बार अलग-अलग सकांयों का रिजल्ट निकाला गया, इसलिए ऐसा हुआ है।

पहले चल गया रिजल्ट, फिर रोका

चेयरमैन की प्रेसवार्ता के दौरान ही बोर्ड की ओर से अपनी साइट पर रिजल्ट जारी कर दिया गया। प्रेस वार्ता में ही जब इस मामले में सवाल पूछ लिया गया, तो साइट पर से रिजल्ट रोक दिया। इस दौरान बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि रिजल्ट मंगलवार से स्टूडेंट्स देख सकेंगे। प्रेस वार्ता में चेयरमैन सफाई देते रहे कि रिजल्ट पूरा है और इसमें किसी तरह की अनियमितताएं नहीं हैं। ऐसा करीब चार दशक बाद हुआ है कि बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स की मेरिट जारी न की गई हो। इस बार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने का पैटर्न पूरी तरह से बदल दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.