Move to Jagran APP

पंजाब में स्टार्टअप्स के लिए 100 करोड़ का फंड : मनप्रीत बादल

ईकोसिस्टम को मजबूती से प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Feb 2020 07:23 PM (IST)Updated: Sat, 29 Feb 2020 07:23 PM (IST)
पंजाब में स्टार्टअप्स के लिए 100 करोड़ का फंड : मनप्रीत बादल
पंजाब में स्टार्टअप्स के लिए 100 करोड़ का फंड : मनप्रीत बादल

जागरण संवाददाता, मोहाली : स्टार्टअप ईकोसिस्टम को मजबूती से प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आइकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के साथ सहभागिता में 100 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही एग्री स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कालकट भवन, मोहाली में एक इनक्यूबेटर स्थापित किए जाने की बात कही। इस संबंध में सरकारी अधिकारियों और स्टार्टअप सेक्टर के विशेषज्ञों वाली एक कार्यकारी समिति स्थापित की जाएगी। वित्त मंत्री  इंडियन बिजनेस स्कूल (आइबीएस) में आयोजित स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरियल कार्यक्रम 'टाइकॉन 2020' को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पंजाब और चंडीगढ़ के 50 नए स्टार्टअप का प्रदर्शन किया जाएगा। टाइकॉन 2020 अपने एक सेंट्रल थीम के साथ आइडिएट, इनोवेट और रीजन के तेजी से उभरते स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में मदद के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 1500 से अधिक प्रतिभागी और लगभग 50 प्रसिद्ध वक्ता शामिल हुए। जिनको अलग-अलग विषयों पर बातचीत करने का मौका मिला। उत्तर भारत में स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की जरूरत

loksabha election banner

वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर भारत में स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की जरूरत है। सरकार ने हर साल पहले 100 स्टार्टअप को रजिस्ट्रेशन स्टांप ड्यूटी का रिफंड करने का भी फैसला किया है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ एक कंपनी के तौर पर रजिस्ट्रेशन के दौरान एओए और एमओए पर आने वाली लागत को सरकार द्वारा वहन करते हुए रिफंड किया जाएगा। इसके लिए हर साल 10-15 लाख रुपये के फंड की अनुमानित जरूरत पड़ेगी और इनको पंजाब सीएसआर अथॉरिटी के उपलब्ध सीएसआर फंड्स से प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब कृषि क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने और राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए टेक्नोलॉजी आधारित इनोवेशन के उपयोग को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बादल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इन अवसरों का लाभ उठाएं और अपने स्टार्टअप्स को सफलता की राह पर आगे लेकर जाएं। महिला उद्यमियों के लिए लगाएंगे चार वर्कशॉप

इसके अलावा वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि स्टार्टअप इंडिया और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आइआइटी, दिल्ली के साथ स्टार्टअप पंजाब, मार्च और अप्रैल 2020 में पंजाब भर में महिला उद्यमियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। इस दौरान 2-2 दिनों की 4 वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी जिनमें शुरुआती चरण में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप और इच्छुक उद्यमी को उपयोगी मेंटरिग प्रदान करने पर ध्यान दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.