Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

प्रतिबंधित दवा की 180 गोलियों सहित तीन गिरफ्तार

थाना बालियांवाली पुलिस ने प्रतिबंधित दवा की 180 गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 09:39 PM (IST)
Hero Image
प्रतिबंधित दवा की 180 गोलियों सहित तीन गिरफ्तार

जासं, बठिंडा: थाना बालियांवाली पुलिस ने प्रतिबंधित दवा की 180 गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एएसआइ गुरनैब सिंह ने बताया कि बीते दिनों पुलिस ने गांव मंडी कलां के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार शगनदीप सिंह, अमरीक सिंह व नवदीप सिंह निवासी गांव मंडी कलां को रोककर आरोपितों की तलाशी तो उनके पास 180 गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। जेल में बंद राजबीर के मेडिकल के लिए मां पहुंची कोर्ट बठिडा सेंट्रल जेल में बंद गुरदासपुर जिले के गांव नाथपुरा निवासी सिख युवक राजबीर सिंह के केस काटने के मामले में राजबीर की मां प्रभजोत कौर ने वीरवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने बेटे का मेडिकल करवाने की मांग की है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। पीड़िता के वकील ने कहा कि पीड़िता की मां ने उन्हें बताया था कि उसके बेटे को जेल अधिकारियों ने बुरी तरह पीटा है। उसके शरीर पर घाव हैं। वहीं पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

राजबीर की मांग ने बताया कि उसका बेटा हत्या के एक मामले में जेल में बंद है, लेकिन पुलिस और जेल प्रशासन उसे गैंगस्टर बता रहा है। जेल में उसके साथ मारपीट कर उसके केस काट दिए गए। वह और उसके साथी उसके बाल काटने और पीटने के खिलाफ भूख हड़ताल पर हैं। पीड़िता ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष से मामले में दखल देने की अपील की है। उधर, जेल सुपरिटेंडेंट एनजी नेगी ने कहा कि राजबीर और उसके साथी ने जेल वार्डन को पीटा और जेल अधिकारियों को धक्का देकर जेल से भागने की कोशिश की थी। अब राजबीर अपनी मां के जरिए जेल प्रशासन पर झूठे आरोप लगा रहा है।