Move to Jagran APP

धान की खरीद धीमी, किसान परेशान

जिले की दाना मंडियों में धान की खरीद का काम धीरे चलने के कारण किसानों के लिए चिता का कारण बन गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Nov 2019 12:04 AM (IST)Updated: Mon, 04 Nov 2019 06:22 AM (IST)
धान की खरीद धीमी, किसान परेशान

जागरण संवाददाता, बठिडा : जिले की दाना मंडियों में धान की खरीद का काम धीरे चलने के कारण किसानों के लिए चिता का कारण बन गया है। मौसम में आई खराबी के कारण धान में नमी की मात्रा काफी बढ़ गई है, जिस कारण धान की खरीद में दिक्कत पैदा हो गई है। दूसरी तरफ शैलर मालिक पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों व आढ़तियों के साथ मिलीभगत कर सीधे ही काट कटकर धान की खरीद कर रहे हैं, जिससे सरकार को लाखों रुपये की मार्केट फीस का नुकसान हो रहा है। वहीं नमी के नाम पर काट के द्वारा किसानों की लूट की जा रही है।

loksabha election banner

जिले की दाना मंडी में अब तक 6,05,280 एमटी धान की आमद हुई है, जिसमें से 5,76,749 एमटी के करीब विभाग द्वारा खरीद करने का दावा किया जा रहा है। मगर दाना मंडियों में 28,531 टन धान की खरीद नहीं हो सकी। जबकि कई गांवों के खरीद केंद्र तो फसलों के साथ पूरी तरह से भर चुके हैं। जिसके चलते किसानों को अपनी फसलों को इधर-उधर उतारना पड़ रहा है। बठिडा की दाना मंडी में अब तक 40,230 एमटी धान की आमद हुई है, जिसमें से 36,853 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। इसी प्रकार भुच्चो मंडी मार्केट कमेटी के अधीन आती मंडियों में 54,670 में से 50,035, नथाना मार्केट कमेटी में 53,736 में से 50,177, गोनियाना मंडी में 71,080 में से 69,460, संगत मंडी में 24,810 में से 24,170, रामपुरा फूल में 1,39,199 में से 1,35,194, भगता भाईका में 74,893 में से 74,020, मौड़ मंडी में 64,980 में से 57,596, रामा मंडी में 33,432 में से 32,312 व तलवंडी सबो में 48,250 में से 46,932 एमटी धान की खरीद हुई है।

जिले की दाना मंडियों में खरीद किए गए धान 5,76,749 एमटी में से 4,12,163 की लिफ्टिग हो चुकी है। जबकि 1,64,586 एमटी धान अभी भी बोरियों में बंद मंडियों में पड़ा है। इसके तहत बठिडा मार्केट कमेटी में 10,106, भुच्चो मंडी में 24,040, नथाना में 15,942, गोनियाना मंडी में 17,890, संगत मंडी में 6484, रामपुरा फूल में 32,807, भगता भाईका में 25,431, मौड़ मंडी में 15,343, रामा मंडी में 6484 व तलवंडी साबो मार्केट कमेटी के अधीन आती मंडियों में से 9677 एमटी की लिफ्टिंग नहीं हो पाई है। धान की लिफ्टिग को लेकर लेकर जिला मंडी अफसर जसपाल सिंह ने बताया कि मंडियों में खरीद सही ढंग से चल रही है। जिसकी साथ साथ में ही लिफ्टिग का काम किया जा रहा है।

शैलर मालिक लगा रहे सरकार को चूना : रामकरण सिंह

भारतीय किसान यूनियन के राज्य मुख्य सचिव रामकरण सिंह रामा ने बताया कि शैलर मालिक किसानों से सीधा धान खरीद कर मार्केट फीस के रूप में सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। इसी प्रकार व्यापारी किसानों की लूट कर रहे हैं। जबकि खरीद एजेंसियां नमी के नाम पर धान की खरीद कर नहीं कर रही। शैलर मालिक पंजाब मंडी बोर्ड व आढ़तियों की मिलीभगत के साथ बड़ी काट लगाकर धान सीधा खरीद रहे हैं।

--------

इन एजेंसियों ने की है खरीद

पनग्रेन- 2,32,794

एफसीआइ- 1402

मार्कफेड- 1,58,673

पनसप- 1,15,896

वेयरहउस- 65,939

प्राइवेट व्यापारी- 2045

कुल खरीद- 5,76,749


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.