बठिंडा, जागरण संवाददाता। जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 ग्राम हेरोइन व 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ जसकरण सिंह के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने मेरोटियरियस स्कूल पास संदिग्ध हालत में खड़े आरोपित युवक हरमनदीप सिंह निवासी मैहना बस्ती बठिंडा व अमृतपाल सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा को शक के आधार पर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 15 ग्राम हेरोइन, 1 हजार रुपये नकद व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने दाेनों आरोपितों को माैके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
नाकेबंदी कर ली तलाशी, हेरोइन बरामद
इसी तरह थाना थर्मल के एसआइ सुरजीत सिंह के मुताबिक पुलिस टीम ने एनएफएल टाउनशिप के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने स्विफ्ट कार नंबर डीएल-9सीवाई-5529 को शक के आधार पर रोककर उनमें सवार आरोपित सुखप्रीत सिंह निवासी बगेहर मोहब्बत व संजीव कुमार निवासी पूज्जे वाला मोहल्ला बठिंडा की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उनके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। बता दें कि लगातार पंजाब में नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है।
100 ग्राम गांजे के साथ आरोपित गिरफ्तार
इसके अलावा थाना नथाना के एसआइ जगरूप सिंह ने बताया कि बीते दिनों पुलिस टीम ने भुच्चो मंडी में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित युवक दिया राम निवासी गांव लेहरा मोहब्बत को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।