Move to Jagran APP

अगस्त के पहले दिन टूटा कोरोना मरीजों का रिकार्ड, 133 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव

अगस्त के पहले दिन ही बठिडा में अब तक सबसे ज्यादा 133 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Aug 2020 10:04 PM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2020 06:12 AM (IST)
अगस्त के पहले दिन टूटा कोरोना मरीजों का रिकार्ड, 133 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव
अगस्त के पहले दिन टूटा कोरोना मरीजों का रिकार्ड, 133 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव

जासं, बठिडा-रामा मंडी : अगस्त के पहले दिन ही बठिडा में अब तक सबसे ज्यादा 133 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें बठिडा की गुरु गोबिद सिंह रिफाइनरी में काम की तलाश में दूसरे राज्यों से पहुंचे 88 श्रमिक शामिल हैं तो 47 मरीज बठिडा जिले व सिटी के विभिन्न एरिया से है। इसमें गोनियाना मंडी के नवनियुक्त पटवारी कोरोना की चपेट में आए हैं, वहीं बठिडा सिटी के एक मशहूर ज्वैलर्स के शोरूम मालिक के परिवार के सात सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए हैं। पूरा परिवार नई बस्ती गली नंबर चार में रहता है। वहीं पूरे इलाके को निगम की तरफ से सैनिटाइज किया गया तो सेहत विभाग की टीम ने पॉजिटिव आए परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उन्हें भी क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया गया, जबकि सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया। बता दें कि बठिडा में पहली बार हुआ है, जब इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इतनी बड़ी संख्या में मरीज आने के बाद जिला प्रशासन व सेहत विभाग की चिता ओर भी बढ़ गई है। रिफाइनरी में मरीजों की संख्या बढ़ी

loksabha election banner

बठिडा जिले में रिफाइनरी के बाहर हजारों की तादाद में काम की तलाश में दूरदराज के राज्यों से पहुंचने वाले मजदूरों के कारण कोरोना वायरस के मरीजों का हॉटस्पाट बन गई है। शनिवार को 88 नए कोरोना केस इस क्षेत्र से आने के बाद प्रशासन व सेहत विभाग के लिए समस्या बढ़ गई है। रामा मंडी से मिल रहे कोरोना मरीजों में अधिकतर लोगों की उम्र 20 से 35 साल के बीच की है। कोरोना ने किया शहर का रुख

दूसरी तरफ कोरोना शहरी इलाकों में भी अपने पैर जमाने लगा है। इसमें शहर में नई बस्ती गली नंबर 4 में रहने वाले एक ही परिवार में सात नए केस, तो थर्मल कालोनी के डी ब्लाक में तीन, आर्मी एरिया में दो व गोनियाना मंडी में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। इसी तरह थाना कैट में एक, टिब्बी कला में एक, जंगीराणा में एक, रामा में एक, बंगा में तीन व हाउस फैड कालोनी में एक कोरोना केस शनिवार को सामने आया है। इसी तरह हरदेव नगर में दो, पूज्जे वाला मोहल्ले में दो, भाई मतिदास नगर में एक, उधम सिंह नगर एक, सिविल लाइन एक, अमरीक सिंह रोड की सुभाष गली में दो केस सामने आएं है। इस तरह जिले में 133 नए कोरोना केसों की पुष्टि हुई है। जिले भर में अब कोरोना से संक्रमित लोंगों की तादाद 861 पहुंच गई है। वहीं दस लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने पुलिस स्टेशन नथाना कंटेनमेंट जोन, तलवंडी साबो पंचायत डिपार्टमेंट, गिल्लवाला, दशमेश नगर गोनियाना और गांव गिद्दड़ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें 415 बठिडा जिले से और 351 अन्य राज्यों से संबंधित हैं। 300 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों में इलाज के लिए दाखिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.