Move to Jagran APP

CTET के लिए Online Application की प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें Apply

CTET शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले बेरोजगारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teaching Eligibility Test) का Notification जारी कर दिया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 04 Feb 2020 04:53 PM (IST)Updated: Tue, 04 Feb 2020 04:53 PM (IST)
CTET के लिए Online Application की प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें Apply
CTET के लिए Online Application की प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें Apply

जेएनएन, बठिंडा। CTET: शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले बेरोजगारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teaching Eligibility Test) का Notification जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा अब जुलाई में होगी। इसके तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) द्वारा Online Application प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षार्थी Website पर जाकर Apply कर सकते हैं। Online Application जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है।

loksabha election banner

वहीं, 27 फरवरी को शाम साढ़े तीन बजे तक परीक्षार्थी फीस का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसके लिए Option में जाकर राज्य का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा Website पर ही इसकी पूरी डिटेल डाली गई है। इसके तहत परीक्षार्थी ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन के लिए सीटेट (CTET) की आधिकारिक Website पर जाएं।
  • Apply ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें।
  • अपनी स्कैन की हुई लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर की स्कैन की हुई फोटो अपलोड करें।
  • ई-चालान या डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से एग्जाम फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट होने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लें। भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है।

छह जुलाई को होगी परीक्षा

पेपर एक में 150 मार्क्‍स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, भाषा एक, भाषा दो, गणित, पर्यावरण स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे। इसी तरह से पेपर बी में भी 150 मार्क्‍स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, भाषा एक, भाषा 2, गणित व साइंस या सोशल स्टडीज व सोशल साइंस से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे। परीक्षा का आयोजन छह जुलाई को होगा। पेपर एक व पेपर दो दोनों ढ़ाई-ढ़ाई घंटे के होंगे। पेपर एक सुबह साढे नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं, पेपर दो दोपहर दो बजे से साढे चार बजे तक होगा।

17 से 24 मार्च तक कर सकते हैं Correction

इसके अलावा फार्म भरने पर correction का समय भी निश्चित किया गया गया। फार्म correction 17 से 24 मार्च तक करवाई जा सकती है। इसके तहत OBC वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क हजार रुपये हैं, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है। वहीं SC, ST, दिव्यांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है। इसके अलावा 17 मार्च से 24 मार्च के बीच आवेदन फॉर्म में correction की जा सकेगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.