Move to Jagran APP

शराब व नशा तस्करों में पुलिस का खौफ हुआ खत्म

पुलिस का खौफ नशा तस्करों में बिल्कुल ही खत्म हो गया है। नशा तस्करों को न तो पुलिस के डंडे से डर लगाता है और न हीं होने वाली कानूनी कार्रवाई से। शायद यही वजह है कि पुलिस टीम पर आए दिन नशा तस्करों की तरफ जानलेवा हमले किए जा रहे है और पकड़े गए तस्करों को पुलिस हिरासत से छुड़वाने में सफल हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 06:54 AM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 06:54 AM (IST)
शराब व नशा तस्करों में पुलिस का खौफ हुआ खत्म
शराब व नशा तस्करों में पुलिस का खौफ हुआ खत्म

नितिन सिगला,बठिडा : पुलिस का खौफ नशा तस्करों में बिल्कुल ही खत्म हो गया है। नशा तस्करों को न तो पुलिस के डंडे से डर लगाता है और न हीं होने वाली कानूनी कार्रवाई से। शायद यही वजह है कि पुलिस टीम पर आए दिन नशा तस्करों की तरफ जानलेवा हमले किए जा रहे है और पकड़े गए तस्करों को पुलिस हिरासत से छुड़वाने में सफल हो रहे हैं।

loksabha election banner

जिले में दो सालों में पुलिस टीम पर शराब व नशा तस्करों के अलावा अन्य आरोपितों की तरफ से जानलेवा हमला करने और आरोपितों को पुलिस हिरासत से छुड़वाकर भगा ले जाने की एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। फरवरी 2020 में नशा तस्करों को पकड़ने हरियाणा के गांव देसु जोधा गई सीआइए टीम पर जानलेवा हमला ही नहीं किया था, बल्कि पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह से पीटा था। इस हमले में पुलिस की तरफ से की गई फायरिग में एक गांव वासी की मौत भी हो गई थी। वहीं अप्रैल 2020 में बठिडा के गांव गहरी बारा सिंह व गांव सुरजीतपुरा झुग्गियां में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर वहां के शराब तस्करों ने गांववासियों की मदद से पुलिस टीम पर हमला कर गाड़ी तोड़ दी थी।

----------

सात अप्रैल 2020

थाना कोटफत्ता के अधीन आते गांव गहरी बारा सिंह में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गांव के 35 लोगों ने अचानक पत्थरबाजी कर दी। इसके चलते थाना प्रभारी ने अपनी और साथी पुलिसकर्मियों की जान बचाने के लिए सरकारी हथियार से तीन हवाई फायर किए। पुलिस ने पूर्व सरपंच गुरजीत सिंह, उसके बेटे संदीप सिंह, पंच जगप्रीत सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनजीत कौर समेत कुल 35 लोगों पर केस दर्ज कर लिया था।

-------

28 अप्रैल 2020

थाना दयालपुरा के गांव सुरजीतपुरा झुग्गियां में नशा तस्करों को गिरफ्तार करने गई सीआइए स्टाफ 2 की टीम पर दो दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावारों ने तेजधार हथियार व लाठियां से हमला किया था, जिसके चलते पुलिस टीम ने जैसे-तैसे कर अपनी जान बचाई। थाना दयालपुरा पुलिस ने एक महिला समेत 9 लोगों को नामजद कर 20 लोगों पर इरादा ए हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

---------

10 मई 2020

मौड़ मंडी के बस अड्डा कोटली खुर्द में क‌र्फ्यू के दौरान खुली दुकान बंद करवाने गई पुलिस टीम पर दुकानदार ने अपने साथियों से मिलकर हमला बोल दिया। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को घेर ईंट-पत्थर बरसाए और मुलाजिमों के साथ मारपीट की। जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया और उसकी वर्दी फाड़ दी गई। पुलिस ने आरोपित राजू सिंह व मिट्ठू सिंह को गिरफ्तार कर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

--------

30 जून 2019

वहीं दुष्कर्म के आरोपित को पकड़ने गई थाना रामा पुलिस पर आरोपित के परिजनों ने हमला कर दिया। आरोपितों ने ईंट रोड़े व लाठियों से हमलाकर एक एएसआइ की वर्दी फाड़ दी, साथ ही पगड़ी भी उतार दी। इसके अलावा एक सिपाही को घायल कर दिया था।

-------

9 अक्टूबर 2019

सीआइए स्टाफ वन की टीम एएसआई हरजीवन सिंह की अगुवाई में नशा तस्करी मामले में लंबित कुलविदर सिंह को हरियाणा के सिरसा जिले के गांव देसूजोधा से गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कुछ पुलिस कर्मियों के गले में रस्सियां डालकर उन्हें घसीटा गया। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिग की। एक गोली आरोपी कुलविदर सिंह के चाचा जग्गा सिंह को जा लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गांव वालों ने पुलिस पर फायरिग भी की। इसमें एक एएसआइ समेत कांस्टेबल कमलजीत सिंह और दो अन्य कांस्टेबल घायल हो गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.