Move to Jagran APP

पतंजलि परिवार ने हजारों लोगों को ऑनलाइन करवाया योगाभ्यास

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जिले भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Jun 2020 11:25 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 06:11 AM (IST)
पतंजलि परिवार ने हजारों लोगों को ऑनलाइन करवाया योगाभ्यास

संस, बठिडा : कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जिले भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कोरोना वायरस के चलते इस बार कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ परंतु लोगों ने घरों में बैठकर और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योग किया। छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार कार्यरत भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, तथा किसान सेवा समिति ने हजारों लोगों को ऑनलाइन जोड़कर योगाभ्यास करवाया। सोशल मीडिया के माध्यम ट्विटर, वाट्सएप तथा फेसबुक पर लाइव होकर विजेंद्र शर्मा ने चिल्ड्रन पार्क से, वीना गर्ग ने चंडीगढ़ से, उषा गर्ग ने अमरीक सिंह रोड से, गुरमीत सिंह ने डीडी मित्तल टावर कॉलोनी से, अनीष गर्ग ने ग्रीन सिटी कॉलोनी से, बलजीत सिंह ने मती दास नगर से, रामानंद तथा रजत शर्मा ने राजीव गांधी नगर से सोहनलाल गर्ग ने भारत नगर से, पवन रेखा व जगदीश कौर ने पटेल नगर से बलजीत कौर ने प्रताप नगर से, रामजी दास गर्ग ने श्री राम कॉलोनी तथा नवदीश गर्ग ने होमलैंड एंक्लेव से लाइव होकर हजारों लोगों को घर बैठे योगाभ्यास करवाया। स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रभारी तथा योग माहिर विजेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के चलते इस बार पतंजलि परिवार की तरफ से कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया परंतु स्वामी रामदेव के संकल्प अनुसार घर-घर में योग पहुंचाने के लिए पूरे पतंजलि परिवार ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्बजीत कौर,कांता चावला, बलजीत कौर हरि ओम हरवंश सिंह बलवीर सिंह, तेज कौर, राजेंद्र बावा, रेनू गर्ग आदि ने विशेष सहयोग दिया। बच्चों ने किया योग

loksabha election banner

बाल गोपाल प्लेवे स्कूल के बच्चों की तरफ अपने अपने घर में योग किया गया। स्कूल प्रिसीपल नेहा गोयल ने कहा कि नियमित योगाभ्यास स्वस्थ तन और तेज दिमाग प्रदान करता हैं सभी बच्चों को प्रतिदिन योग करना चाहिए। इससे शरीर और दिमाग दोनों का सही विकास होगा। माहेश्वरी महिला संगठन

माहेश्वरी महिला संगठन ने सविता होलानी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अपने अपने घरों में रहकर मनाया सभी मेंबर्स ने अपने अपने योग करते हुए के फोटो भेजे जिसको रिपी कोठारी ने वीडियो के रूप में प्रस्तुत किया। सचिव अंजू मालपानी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य पूनम राठी ने कहाकि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि शरीर हमेशा स्वस्थ रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

कोरोना महामारी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बठिडा के कार्यकर्ताओं ने इस साल योग दिवस अपने-अपने घर में मनाया। इस मौके पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से पूजा हीर ने विद्यार्थी परिषद् बठिडा के फेसबुक पेज पर लाइव योग के फायदे व तरीके बताए और पूजा ने कोरोना महामारी के चलते योग के लाभ बताए। भारतीय जनता युवा मोर्चा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को इस बार भी पूरे जोश के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से पूरे प्रदेश स्तर पर मनाया गया। भाजयुमो के जिला प्रधान संदीप अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकट के चलते हुए पंजाब प्रदेशाध्यक्ष भानु प्रताप की तरफ से योग दिवस को डिजिटल तरीके से पूरे प्रान्त में मनाने का संकल्प लिया गया, जिसके तहत सुबह 7 से 8 बजे तक सोशल मीडिया के जरिए बठिडा के भाजपा टीम व युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इस उत्सव को पूरे जोश में बनाया गया। पारिवारिक सदस्यों को योग आसन करवाए

योग दिवस मौके ग्राम पंचायत मानकखाना की सरपंच सेशनदीप कौर सिद्धू ने महकमे की हिदायतों की पालना करते हुए घर में रहकर योग दिवस मनाया। इस मौके उन्होंने परिवारिक सदस्यों को योग आसन करवाए। इस मौके सहायक रजिस्ट्रार हरमीत सिंह भुल्लर, हमेशइंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, लखवीर सिंह, बलतेज सिंह ने अपने परिवारिक सदस्यों को योग आसन करवाए। घरों में ही मनाया योग दिवस

विश्व योग दिवस पर सिविल सर्जन बठिडा डॉ. अमरीक सिंह संधू ने कहाकि विश्व योग दिवस पूरी दुनिया में हर साल 21 जून को मनाया जाता हैं ताकि लोगों में योग प्रति जागरूकता पैदा की जा सके। उन्होंने कहाकि योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता हैं। इस मौके एएनएम हरजिदर कौर, आशा वर्करों और वालंटियरों की तरफ से योग दिवस मनाया गया। फेसबुक लाइव होकर किया योगासन

रोजगार्डन में कोविड-19 के प्रकोप के चलते फेसबुक पर लाइव होकर ऑनलाइन योग का आयोजन किया गया। इसमें 1850 लोगों ने हिस्सा लिया। डायरेक्टर आयुर्वेद डॉ. राकेश शर्मा, आयुर्वैद व यूनानी बोर्ड के डॉ. संजीव गोयल और जिला आयुर्वेदिक व भलाई अफसर डॉ. चंद्रप्रकाश की रहनुमाई में मनाए मास्टर ट्रेनर योगा डॉ. सीमा ग्रेवाल, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. अनुराग गिरधर, डॉ. रुपिदर, डॉ. सोनिया जैन, डॉ.अजय व डॉ. संजोगिता ग्रोवर ने योग आसन करवाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.