Move to Jagran APP

चार साल, बजट में घोषणाएं अपार, नहीं बेड़ा पार

प्रदेश के वित्तमंत्री व बठिडा के विधायक मनप्रीत सिंह बादल इस बार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे। उनके द्वारा पिछले चार बजट में बठिडा का विधायक होने के नाते जिले को काफी कुछ देने का ऐलान भी किया गया लेकिन इनमें से अभी तक आधे से ज्यादा काम तो ऐसे हैं जो शुरू ही नहीं हो पाए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Mar 2021 07:52 PM (IST)Updated: Fri, 05 Mar 2021 07:52 PM (IST)
चार साल, बजट में घोषणाएं अपार, नहीं बेड़ा पार

साहिल गर्ग, बठिडा : प्रदेश के वित्तमंत्री व बठिडा के विधायक मनप्रीत सिंह बादल इस बार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे। उनके द्वारा पिछले चार बजट में बठिडा का विधायक होने के नाते जिले को काफी कुछ देने का ऐलान भी किया गया, लेकिन इनमें से अभी तक आधे से ज्यादा काम तो ऐसे हैं, जो शुरू ही नहीं हो पाए। यहां तक कि सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह अपने पैतृक गांव मेहराज में आइटीआइ बनाने का वादा भी दो बारी में पूरा नहीं कर सके।

loksabha election banner

12 साल से ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए बस स्टैंड शिफ्ट करने की योजना को भी दो बार साल 2018 व 2019 के बजट में पेश किया जा चुका है। इसके बाद भी यह योजना सिरे नहीं चढ़ सकी। हालांकि बठिडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल भी 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले बस स्टैंड को बनाने का नींव पत्थर रख चुकी हैं। इसके अलावा 2019 के बजट में बठिडा में अमृतसर की तर्ज पर फूड स्ट्रीट बनाने का भी ऐलान किया गया था, लेकिन इस पर भी आज तक काम शुरू नहीं हो सका। इसी प्रकार बठिडा के एयरपोर्ट का रीजनल लिक बनाने की बात हुई। अब हालात यह हैं कि बठिडा से चलने वाली फ्लाइटें भी बंद हो चुकी हैं। वहीं युवाओं के लिए जिले में कई जगहों पर नए शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर भी बजट में भी बात हो चुकी है, जो अभी कागजों में ही चल रहा है।

दूसरी तरफ सरकार की ओर से जिले के सरकारी अस्पताल के अलावा स्कूलों को डेवलप करने के साथ साथ शहर में आरओबी व आरयूबी बनाने का जिक्र हुआ था। इन पर काफी हद तक काम हो गया है। इसके तहत स्कूलों के टेंडर लगाकर उनका नव निर्माण किया गया तो बठिडा के संजय नगर के पटियाला फाटक पर तीन ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी को अपग्रेड कर दिया गया है। वहीं पंजाब सरकार ने अपने पहले साल 2017 के बजट में आटा दाल कार्ड के तहत राशन लेने वालों के लिए चीनी व चायपती देने का भी ऐलान किया था, लेकिन आज भी लोगों को सिर्फ गेहूं ही मिल रहा है।

---------

बजट-2017

तलवंडी साबो में पंजाब यूनिवर्सिटी का जिले में पहला सेंट्रल इंस्टीट्यूट फार प्रमोशन एंड डेवलपमेंट आफ पंजाबी लैंग्वेज का सेंटर खोलने की घोषणा हुई।

स्टेट्स- इस पर आज तक काम शुरू नहीं हो पाया। बठिडा के एयरपोर्ट का रीजनल लिक स्थापित करने की घोषणा हुई

स्टेट्स- बठिडा से दिल्ली व जम्मू की दो फ्लाइट ही चलती थीं, लेकिन वह भी कई माह से बंद पड़ी हैं।

--------

बजट-2018

बस स्टैंड को पीपीपी मोड पर बनाने की घोषणा हुई

स्टेट्स- बठिडा के एसी बस स्टैंड का सांसद हरसिमरत कौर बादल ने 13 दिसंबर 2016 को नींव पत्थर रखा। बस स्टैंड का निर्माण करने के लिए आज तक कैंट से एनओसी ही नहीं मिली। हालांकि इसके डिजाइन में भी कई बार बदलाव किया जा चुका है। कैंसर अस्पताल की अपग्रेडेशन

स्टेट्स- बठिडा के कैंसर अस्पताल में बेशक डाक्टरों की भर्ती तो हुई, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्टर की अस्पताल में आज भी कमी है। इसी कारण लोग बीकानेर के कैंसर अस्पताल में इलाज करवाने को पहल देते हैं। सिविल अस्पताल की अपग्रेडेशन

स्टेट्स- बठिडा के सिविल अस्पताल पर चार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यहां पर इमरजेंसी का काम तो पूरा हो गया। मगर वुमेन व चिल्ड्रन अस्पताल के अलावा ओपीडी में अधूरे काम किए गए हैं। इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट डेवलपमेंट

स्टेट्स- बठिडा में इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट को डेवलप करने की बात हुई। इसके तहत यहां पर सीवरेज डालने के अलावा पानी की सप्लाई दी गई। वहीं सड़कों का निर्माण भी किया गया। लेकिन गंदगी अभी भी नहीं हटाई गई।

-----------

बजट-2019

नया बस स्टैंड का निर्माण

स्टेट्स- दूसरी बार लगातार बस स्टैंड का निर्माण करने की बात हुई। इसका स्टेट्स आज भी कोई आगे नहीं बढ़ पाया। नतीजा कैंट से एनओसी लेने के लिए फाइलें घूम रही हैं। फूड स्ट्रीट

स्टेट्स- बठिडा की माल रोड को अमृतसर की तर्ज पर फूड स्ट्रीट बनाना था। इस पर आज तक काम शुरू नहीं हुआ। इसकी तो अब फाइलें भी मिट्टी में दब गई हैं। स्कूल कालेज अपग्रेड

स्टेट्स- बठिडा के संजय नगर, परस राम नगर, जनता नगर, देस राज स्कूल, माल रोड के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करने के टेंडर लगाए गए। इन पर आज के समय काम चल रहा है। हालांकि संजय नगर का स्कूल तो काफी हद तक बन भी चुका है। नेशनल लेवल कालेज

स्टेट्स- बठिडा की भुच्चो मंडी में युवाओं के लिए नेशनल लेवल के कालेज का निर्माण किया जाने का ऐलान हुआ। इस पर आज तक कोई काम शुरू नहीं हो सका। मेहराज आइटीआइ

स्टेट्स- गांव मेहराज में बनाई जाने वाली आइटीआइ के लिए जमीन भी देखी गई। इसका काम शुरू नहीं हो सका। हालांकि लोगों ने जमीन देने के लिए सहमति भी जताई। मगर अभी जमीन एक्वायर करने का ही काम चल रहा है।

----------

बजट-2020

मेगा इंडस्ट्रियल पार्क

स्टेट्स- बठिडा में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क डेवलप करने का ऐलान हुआ। फरवरी 28 को बजट पेश होने के बाद 22 मार्च को कोरोना के कारण क‌र्फ्यू लग गया। इसके बाद मेगा इंडस्ट्रियल पार्क बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई। मेहराज आइटीआइ

स्टेट्स- गांव मेहराज में आइटीआइ बनाने के लिए लगातार दूसरे साल बात हुई। इसका काम अभी तक जमीन अधिग्रहण पर ही रुका हुआ है। आरओबी व आरयूबी का निर्माण

स्टेट्स- बठिडा के संजय नगर में पटियाला फाटक पर ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां पर तीन ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इसके साथ लाइनपार एरिया के दूसरी तरफ रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। सोलर पावर ग्रिड

स्टेट्स- 4 सोलर प्लांट लगाने थे। दो प्लांट निगम दफ्तर व ग्रोथ सेंटर में लगने के बाद शुरू हो चुके हैं। वहीं जोगर पार्क में ग्रिड लगाने का काम चल रहा है तो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर ग्रिड लगाने का अभी तक काम नहीं चला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.