Move to Jagran APP

जिले के 224 वार्डों के लिए 377 पोलिग बूथों पर होगा मतदान, 73 बूथ संवेदनशील

स्थानीय निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ अब प्रशासन ने भी चुनाव करवाने की तैयारियां कर ली हैं। चुनावों को संपन्न करवाने के लिए जिले में 2200 मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई गई हैं

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 04:13 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 08:34 AM (IST)
जिले के 224 वार्डों के लिए 377 पोलिग बूथों पर होगा मतदान, 73 बूथ संवेदनशील
जिले के 224 वार्डों के लिए 377 पोलिग बूथों पर होगा मतदान, 73 बूथ संवेदनशील

साहिल गर्ग, बठिडा : स्थानीय निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ अब प्रशासन ने भी चुनाव करवाने की तैयारियां कर ली हैं। चुनावों को संपन्न करवाने के लिए जिले में 2200 मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई गई हैं। हालांकि 50 फीसद स्टाफ को रिजर्व में रखा जाएगा। वहीं चुनावों को लेकर नोडल अधिकारियों की अगुआई में पोलिग स्टाफ को ईवीएम भी अलाट कर दी गई हैं, जिनको 5-5 रिहर्सल के बाद पोलिग के लिए रवाना किया जाएगा।

loksabha election banner

जिले में इस समय एक नगर निगम के अलावा पांच नगर कौंसिलों व 9 नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं। इसके तहत जिले के 224 वार्डों के लिए 377 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। इसमें 73 पोलिग बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील हैं। जहां पर अतिरिक्त पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई जाएंगी।

चुनावों को लेकर 30 जनवरी से नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे, जिनका समय 3 फरवरी तक होगा। इसके बाद चार फरवरी को कागजों की पड़ताल की जाएगी तो पांच फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। जबकि इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान भी अलाट किए जाएंगे। 12 फरवरी को शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इसके बाद 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 17 फरवरी को चुनावों का नतीजा आ जाएगा। इस बार चुनावों में महिलाओं के लिए 50 फीसद आरक्षण रखा गया है। चुनावों के लिए इवीएम मशीनों को भी तैयार करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके तहत बठिडा के लिए आइएचएम व पैस्को में स्टाफ को ट्रेनिग दी जाएगी तो भुच्चो के लिए सरकारी पालिटेक्निल कालेज में रिहर्सल होगी। इसके अलावा रामपुरा व मौड़ हल्के की ट्रेनिग वहीं पर होगी। इस संबंध में एडीसी डी कम अतिरिक्त चुनाव अफसर परमबीर सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए 2200 के करीब मुलाजिमों को लगाया जाएगा। जबकि ईवीएम को तैनात किए गए नोडल अधिकारियों की अगुआई में पोलिग स्टाफ को हैंडओवर कर दिया है।

-----------

यहां पर इतनी हैं ईवीएम

बठिडा नगर निगम के अलावा नगर कौंसिलों व नगर पंचयातों के चुनावों के लिए 640 ईवीएम को तैयार किया गया है। इसके तहत बठिडा नगर निगम के लिए 340, कोठागुरु के लिए 20, भगता के लिए 20, मलूका के लिए 20, भाईरूपा के लिए 20, मेहराज के लिए 20, मौड़ के लिए 40, रामा के लिए 30, भुच्चो मंडी के लिए 20, लहरा मोहब्बत के लिए 20, नथाना के लिए 20, गोनियाना के लिए 20, संगत के लिए 15, कोटशमीर के लिए 20 व कोटफत्ता के लिए 15 ईवीएम मशीनों को दिया गया है। इन मशीनों के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट अथार्टी सचिव, एडिशनल एक्साइज व टैक्सेशन अफसर बठिडा, तहसीलदार बठिडा, तहसीलदार रामपुरा, एसडीएम रामपुरा, एसडीएम मौड़, एसडीएम तलवंडी साबो, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मंदर सिंह व तहसीलदार तलवंडी साबो को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि अकेले बठिडा शहर के तीन नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। --

बठिडा नगर निगम

कुल वोट- 2,09,777

पुरुष- 1,10,312

महिला- 99,462

थर्ड जेंडर- 3

बूथ- 193

वार्ड- 50

-----------

नगर कौंसिल, भुच्चो

कुल वोट- 11,447

पुरुष- 6008

महिला- 5439

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 13

वार्ड- 13

---------

नगर कौंसिल, गोनियाना

कुल वोट- 11,610

पुरुष- 6133

महिला- 5477

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 13

वार्ड- 13

---------

नगर कौंसिल, कोटफत्ता

कुल वोट- 5797

पुरुष- 3009

महिला- 2788

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 11

वार्ड- 11

---------

नगर पंचायत, कोटशमीर

कुल वोट- 7273

पुरुष- 3850

महिला- 3423

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 13

वार्ड- 13

---------

नगर पंचायत, नथाना

कुल वोट- 6461

पुरुष- 3391

महिला- 3070

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 11

वार्ड- 11

---------

नगर पंचायत, लहरा मोहब्बत

कुल वोट- 5322

पुरुष- 2785

महिला- 2537

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 11

वार्ड- 11

-------

नगर कौंसिल, रामा

कुल वोट- 15,999

पुरुष- 8556

महिला- 7443

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 16

वार्ड- 15

---------

नगर पंचायत, भगता भाईका

कुल वोट- 9412

पुरुष- 4959

महिला- 4451

थर्ड जेंडर- 2

बूथ- 13

वार्ड- 13

---------

नगर पंचायत, कोठागुरु

कुल वोट- 6746

पुरुष- 3556

महिला- 3189

थर्ड जेंडर- 1

बूथ- 11

वार्ड- 11

--------

नगर पंचायत, भाईरूपा

कुल वोट- 10,030

पुरुष- 5323

महिला- 4707

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 13

वार्ड- 13

----------

नगर पंचायत, मलूका

कुल वोट- 3723

पुरुष- 1941

महिला- 1782

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 11

वार्ड- 11

-----

नगर पंचायत, मेहराज

कुल वोट- 9470

पुरुष- 4980

महिला- 4490

थर्ड जेंडर- 0

बूथ- 13

वार्ड- 13


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.