जासं,बठिडा : तलवंडी साबो की अदालत ने एक व्यक्ति को पेशी से गैरहाजिर रहने पर पीओ घोषित किया है। उसके खिलाफ थाना तलवंडी साबो में मामला दर्ज करवाया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बोघा सिंह ने बताया कि अकबर खान जेएमआईसी तलवंडी साबो की अदालत की तरफ से पुलिस को भेजी गई शिकायत में लिखा है कि आरोपित अमरजीत सिंह निवासी गांव गुरुसर जग्गा के खिलाफ उनकी अदालत में एक मामला चल रहा है। जिस संबंध में अदालत की तरफ से आरोपित को कई बार समन जारी कर अदालत में पेश होने के आदेश दिए है, लेकिन आरोपित हरबार अदालत की पेशी से गैरहाजिर रहा है।