जासं, बठिंडा: जिले के नए डीसी विनीत कुमार और एसएपी अमनती कौंडल ने बुधवार को पदभार संभाल लिया।
डीसी विनीत कुमार पटियाला में नगर निगम कमिश्नर के रूप में कार्यरत थे। बठिडा के लेक व्यू होटल में पहुंचने पर डीसी को पंजाब पुलिस दल द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। डीसी विनीत कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में चल रहे कोरोना महामारी से संबंधित कार्यों के अलावा विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शिविरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी वरिदरपाल सिंह बाजवा, आईएएस प्रशिक्षणाधीन अधिकारी निकास कुमार, जिला राजस्व अधिकारी सरोज रानी व तहसीलदार चुनाव गुरचरण सिंह उपस्थित थे। महिलाएं बिना झिझक मुझे बताएं अपनी समस्याएं: एसएसपी कौंडल बठिडा मे एसएसपी का चार्ज लेने के बाद अमनीत कौंडल ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही कोरोना के बीच चुनाव आ जाने पर कहा कि हर किसी के लिए मास्क पहनना जरूरी है। साथ ही महिलाओं को अपील की कि वे अपनी समस्याओं को बिना किसी झिझक के उनको बता सकती हैं। चुनाव में नशा तस्करी रोकने या किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए फोर्स को इंटर स्टेट नाकों पर तैनात किया जाएगा। फिलहाल उनके पास तीन कंपनियां आ चुकी हैं, जबकि बाकी कंपनियों की और मांग की गई है।
a