जासं, बठिडा : पुलिस ने मारपीट के अलग-अलग दो मामलों में दस लोगों पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों मामलों में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा और पैसे लेन-देन का विवाद है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पहले मामले में थाना फूल पुलिस को शिकायत देकर गांव दुलेवाला निवासी संदीप सिंह ने बताया कि बीती नौ जून को आरोपित गुरसाहिब सिंह, जगसीर सिंह, रवि सिंह निवासी गांव दुलेवाला, लखवीर सिंह, वकील सिंह निवासी रामपुरा, बिल्ला सिंह निवासी गांव बुर्ज जिला बरनाला ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह उसका आरोपितों के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश का बदला लेने के लिए उन्होंने मारपीट की है। पुलिस ने सभी आरोपितों को नामजद कर उनके खिलाफ थाना फूल में केस दर्ज कर लिया है।
इसी तरह एक अन्य मामले में थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर बोहड़ सिंह निवासी गांव गहरी बुट्टर ने बताया कि बीती 14 जून को आरोपित गुरलाल सिंह, जसवंत सिंह, तेजिदर सिंह, पूर्ण सिंह निवासी गांव गहरी बुट्टर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घायल कर दिया। मारपीट करने की रंजिश उसका आरोपितों के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
a