Bathinda: तलवंडी साबो में आम आदमी क्लीनिक को चोरों ने बनाया निशाना, वाई-फाई सिस्टम, कैटल समेत दवाइयां चोरी

Bathinda Crime तलवंडी साबो में स्थित आम आदमी क्लीनिक से अज्ञात चोर हजारों की कीमत का सामान व दवाइयां चोरी कर ले गए। चोरी की घटना के बारे में स्टाफ को वीरवार सुबह क्लीनिक आने पर पता चला।