Move to Jagran APP

नशा तस्करी करने के आरोप में 14 गिरफ्तार

हेरोइन नशीली गोलियां भुक्की व लाहन व शराब बरामद की है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Jun 2020 04:10 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2020 04:10 PM (IST)
नशा तस्करी करने के आरोप में 14 गिरफ्तार
नशा तस्करी करने के आरोप में 14 गिरफ्तार

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने बीती रविवार को विभिन्न स्थानों से 14 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन, नशीली गोलियां, भुक्की व लाहन व शराब बरामद की है। थाना दयालपुरा के एएसआई कश्मीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगता भाईका में छापेमारी कर 1200 लीटर लाहन समेत आरोपित अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना मौड़ के हवलदार गुरचरण सिंह ने गांव मौड़ खुर्द में छापेमारी कर आरोपित बूटा सिंह को तीन लीटर अवैध शराब, 20 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया है। वहीं थाना संगत के एएसआइ जगजीत सिंह ने गांव कोटगुरु से आरोपित जसवीर सिंह को पांच बोतल अवैध शराब व एएसआइ रंजीत सिंह ने गांव दुनेवाला से आरोपित जगसीर सिंह को पांच बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

loksabha election banner

इसी तरह थाना नंदगढ़ के एएसआइ जगरूप सिंह ने गांव झूंबा से आरोपित गुरप्रीत सिंह को सात बोतल शराब समेत काबू किया। वहीं थाना कोटफत्ता के एएसआइ गुरजंट सिंह की टीम ने गांव माइसरखाना के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार पीबी-19डी-8408 पर सवार काका सिंह निवासी गांव बुर्ज सेमा व मंजीत सिंह निवासी सिरसा को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से हरियाणा मार्का की 100 बोतल शराब की बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर काबू कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना मौड़ के एएसआइ ज्ञान चंद ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव घुम्मन खुर्द में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन और 10 बोतल अवैध शराब बरामद कर आरोपित कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

वहीं थाना रामा के एएसआइ गुरदीप सिंह ने गांव रामसरां के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार देसराज सिंह वासी फूलो मोहर सिंह वाला जिला सिरसा को 1 किलो 900 ग्राम भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना रामा के एसआई हरनेक सिंह ने गांव बाघा के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार सतपाल सिंह निवासी गांव बाघा व सुखपाल सिंह निवासी रामा को दो हजार नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपितों से की गई पूछताछ में पता चला कि उक्त गोलियां वह गांव बंगी रूलदू सिंह वाला के रहने वाले गुरमेल सिंह से लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपित गुरमेल सिंह को भी मामले में नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। सीआइए स्टाफ ने कार सवार

तीन युवकों से हेरोइन की बरामद सीआईए स्टाफ के एसआइ जगरूप सिंह के मुताबिक बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ अर्जुन नगर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान वहां पर खड़ी एक इंडिका कार नंबर डीएल-5 सीजी-0254 में सवार तीन युवकों पर शक होने पर उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर आरोपित मनवीर सिंह निवासी जनता नगर, विशाल कुमार निवासी विशाल नगर व अनसूल निवासी गिदड़बाहा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसआइ जगरूप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी कि वह हेरोइन कहां से लेकर आएं थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.