Move to Jagran APP

हजारों नम आंखों ने ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक को दी श्रद्धाजंलि

हेमंत राजू बरनाला पंजाब किक्रेट एसोसिएशन के प्रधान पेक के चेयरमैन प्लानिग बोर्ड पंजाब

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 09:49 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 09:49 PM (IST)
हजारों नम आंखों ने ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक को दी श्रद्धाजंलि
हजारों नम आंखों ने ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक को दी श्रद्धाजंलि

हेमंत राजू, बरनाला : पंजाब किक्रेट एसोसिएशन के प्रधान, पेक के चेयरमैन, प्लानिग बोर्ड पंजाब के वाइस चेयरमैन (कैबिनेट रैंक) व ट्राइडेंट ग्रुप के सीएमडी पद्मश्री राजिदर गुप्ता के पिता लाला नोहर चंद गुप्ता 90 वर्षीय का 14 नवंबर 2020 को शाम सात बजे निधन हो गया था। स्व. लाला नोहर चंद गुप्ता का श्रद्धाजंलि समारोह लुधियाना के किचलू नगर स्थित ट्राइडेंट ग्रुप के कार्यालय परिसर में वीरवार को हुआ। इस दौरान कोविड नियमों के चलते कुछ सैकड़ों लोग ही प्रार्थना सभा में शामिल हुए। जबकि देश विदेश से हजारों की संख्या में लोग जूम एम के जरिए दुख साझा किया।

loksabha election banner

इस दौरान उनकी आत्मिक शांति के लिए पाठ किया गया। जबकि उनके जीवन पर प्रकाश डालने के लिए उनकी एक बायोग्राफी प्रस्तुत की गई। समारोह में डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, मेयर बलकार सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, उद्यमी राजन गुप्ता,पूर्व डीजीपी डीआर भट्टी, नाहर ग्रुप के एमडी कमल ओसवाल, गगन खन्ना, संजीव गर्ग, उपकार सिंह आहूजा, कोमल जैन, वीके गोयल, रतनदीप बावा, अनूप बेक्टर, दैनिक जागरण पंजाब के स्थानीय संपादक अमित शर्मा, रॉ के चीफ सुमंत राव, नीरज सलूजा सहित भारी संख्या में राजनीतिक, समाजिक, कार्पोरेट व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,मोंटेक सिंह अहलूवालिय, मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल,साबका केन्द्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल, दैनिक जागरण ग्रेटर पंजाब के सीजीएम मोहिदर कुमार, जीएम नीरज शर्मा, वरिष्ठ समाचार संपादक विजय गुप्ता व अन्य उद्यमी सहित ह•ारों लोग जुड़े।

दादा से पौत्र तक व्यापार का सफर और सफलता

स्व. लाला नोहर चंद गुप्ता ने 1980 से बरनाला में कारोबार आरंभ किया। इसके पश्चात कारोबार बरनाला में बढ़ता गया और बेटों ने बरनाला के साथ-साथ लुधियाना में कारोबार को स्थापित किया। इसके पश्चात बेटे पद्मश्री राजिदर गुप्ता, बहू मधु गुप्ता व आइओएल के चेयरमैन वरिदर गुप्ता व बहू डिपल गुप्ता, पौत्र अभिषेक गुप्ता की मेहनत से आज देश के प्रमुख उद्योगपतियों की श्रेणी में पहुंचाया। धर्म कर्म में अग्रणी और पढ़ाते थे मेहनत का पाठ

स्व. लाला नोहर चंद गुप्ता परिवार के साथ साथ बठिडा, बरनाला और लुधियाना के लोगों के लिए भी एक बड़ी मिसाल रहे हैं। उनके चाहने वाले उन्हें आज भी कड़ी मेहनत और लग्न के लिए जानते हैं। वे सदा कहते थे कि जीवन में कोई ऐसा काम नहीं जो असंभव है। इसलिए कठिन से कठिन दौर में कभी हौसला न हारो और सदा प्रयास करते रहो। जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। धर्म कर्म के कार्यो में भी अग्रणी रहते थे और कई धार्मिक भवन निर्माण के साथ साथ एजूकेशन और सेहत के लिए भी योगदान देते रहे। दादा जी कहते थे समय की कद्र करो : अभिषेक

पौत्र अभिषेक गुप्ता ने कहा कि दादा ने हमें सदा मेहनत का पाठ पढ़ाया। समय का पाबंद होने व जीवन का हिस्सा बनने को कहा। वे कहते थे जो समय की कदर करेगा समय उसकी कदर करेगा।

बरनाला के विकास में परिवार की अहम भूमिका

बरनाला के पूर्व डीसी गुरलवलीन सिंह सिद्धू ने कहा कि बरनाला की ग्रोथ में ट्राइडेंट ग्रुप की बहुत बड़ी भूमिका है। संस्कारो से ग्रुप खड़ा हुआ है। उम्मीद नही विश्वास है परिवार इस परंपरा को आगे ले जाएंगे। कारोबारी, अधिकारी व नेता पहुंचे

श्रद्धांजलि समारोह में ट्राइडेंट ग्रुप के एडमिन हेड रुपिदर गुप्ता, आइओएल के वाइस प्रेसीडेंट बंसत सिंह, डीसी तेज प्रताप सिंह फुलका, एसएसपी संदीप गोयल, डीसी लुधियाना वरिदर शर्मा, नगर कौंसिल के साबका प्रधान संजीव शौरी, आप विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर,शिव सेवा संघ के प्रधान सतीश चीमा,साबका प्रधान कमल गुप्ता बब्बू,आस्था कलोनी के एमडी दीपक सोनी, ग्रीन एवन्यू के चेयरमैन सेठ लखपत राय गर्ग लक्खी,एमडी अशोक गर्ग लक्खी,श्री रामबाग कमेटी के जरनल सेक्रेट्री इंजीनियर कंवल जिदल,शांति हाल व प्रार्थना हाल के इंचार्ज जेई अशोक जिदल, राइस मिलर एसोसिएशन के प्रधान अजैब सिंह जंवधा,मीत प्रधान बीरबल ठेकेदार, प्रधान भारत मोदी, सांझा आसरा वेलफेयर कमेटी के साबका प्रधान कृष्ण बिट्टू,भाजपा नेता व क्रांतिकारी व्यापार मंडल के प्रधान नीरज जिदल,शिअद नेता दविदर बीहला,जतिदर जिम्मी, राजीव वर्मा रिपी,सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों व अन्य प्रसिद्ध सख्शियतों ने पहुंच कर स्वर्गीय लाला नौहर चंद गुप्ता को श्रद्धांजलि दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.