Move to Jagran APP

जिले के 3 प्राइवेट स्कूलों के 17 बच्चे मेरिट में

जिले के 3 प्राइवेट स्कूलों के 17 ब'चे मेरिट में

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 May 2018 11:11 PM (IST)Updated: Tue, 08 May 2018 11:11 PM (IST)
जिले के 3 प्राइवेट स्कूलों के 17 बच्चे मेरिट में
जिले के 3 प्राइवेट स्कूलों के 17 बच्चे मेरिट में

हेमंत राजू, बरनाला : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के घोषित किए नतीजे में जिले के तीन प्राइवेट स्कूलों के 17 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान हासिल करके जिले की बल्ले-बल्ले करवा दी है। जिले का कुल प्रतिशत 63.19 है, जिले के 6833 बच्चों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें 4318 बच्चे पास हुए है व प्रदेश में बरनाला 12वें स्थान पर रहा है। इन नतीजों में सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला के छात्र कनिश गोयल पुत्र नरेश कुमार निवासी बरनाला ने 650 में से 634 अंक हासिल करके 97.54 प्रतिशत अंक से प्रदेश में 5वां स्थान हासिल करते हुए स्कूल का नाम रौशन किया है। इस प्रकार शहर का केवल सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर ही 3 मेरिट लेने में कामयाब रहा व उसने शहर में बल्ले बल्ले करवा दी है जबकि जिले के सभी सरकारी स्कूलों की थल्ले थल्ले हो गई हैं।

loksabha election banner

01-सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला के छात्र कनिश गोयल पुत्र नरेश कुमार निवासी बरनाला ने 650 में से 634 अंक (97.54 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 5वां व जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।

-02-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा जैसमीन कौर पुत्री जगसीर ¨सह ने 633 अंक (97.38 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में छठा व जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।

-03-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा नवदीप कौर पुत्री मलकीत ¨सह ने 624 अंक (96.31 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 13वां व जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

04-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा धनवीर कौर पुत्री जगजीत ¨सह ने 624 अंक (96 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 15वां व जिले में चौथा स्थान हासिल किया है।

-05-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा हरमनदीप कौर पुत्री धन्ना ¨सह ने 622 अंक (95.69 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 17वां व जिले में 5वां स्थान हासिल किया है।

-06-सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला का छात्र रोहित कुमार पुत्र अंजनीश कुमार निवासी बरनाला ने 619 अंक (95.23 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 20वां व जिले में छठा स्थान हासिल किया है।

-07-सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला की छात्रा संगीत रानी पुत्री नरेश कुमार निवासी बरनाला ने 618 अंक (95.8 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 21वां व जिले में 7वां स्थान हासिल किया है।

-08-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा अरपनदीप कौर पुत्री जसपाल ¨सह ने 616 अंक (94.77 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 23वां व जिले में 8वां स्थान हासिल किया है।

09-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा जशनप्रीत कौर पुत्री बलदेव ¨सह ने 615 अंक (94.62 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 24वां व जिले में 9वां स्थान हासिल किया है।

-10-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा हरमनप्रीत कौर पुत्री जरनैल ¨सह ने 614 अंक (94.46 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 25वां व जिले में 10वां स्थान हासिल किया है।

-11-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां के गुरअमृत शैरी पुत्र गुरमीत ¨सह ने 614 अंक (94.46 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 25वां व जिले में 10वां स्थान हासिल किया है।

-12-गुरु नानक देव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुन्नस के छात्र जगदीप ¨सह पुत्र भुपेंदर ¨सह ने 614 अंक (94.46 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 25वां व जिले में 10वां स्थान हासिल किया है।

--13-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा शहनाज बेगम पुत्री बसीर खान ने 614 अंक (94.46 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 25वां व जिले में 10वां स्थान हासिल किया है।

-14-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा नवदीप कौर पुत्री सुरजीत ¨सह ने 613 अंक (94.31 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 26वां व जिले में 11वां स्थान हासिल किया है।

-15-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा मानवी पुत्री रजनीश कुमार ने 612 अंक (94.15 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 27वां व जिले में 12वां स्थान हासिल किया है।

-16-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा मनजीत कौर पुत्री गुरतेज ¨सह ने 612 अंक (94.15 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 27वां व जिले में 12वां स्थान हासिल किया है।

-17-संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खो कलां की छात्रा बवलीन कौर पुत्री जसवीर ¨सह ने 611 अंक (94 प्रतिशत) लेकर प्रदेश में 28वां व जिले में 13वां स्थान हासिल किया है।

--- बॉक्स न्यूज-- सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला के प्रधान एडवोकेट बाल मुकंद बांसल,मैनेजर भारत भूषण,वाइस प्रधान विनोद गुप्ता,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट जीवन मोदी,सदस्य अनिल कुमार,सदस्य सत पाल आदि ने कहा कि ¨प्रसिपल डॉक्टर संजीव चंदेल के नेतृत्व में टीचरों द्वारा बच्चों को दी गई कुशल शिक्षा प्रणाली व बच्चों द्वारा की गई सख्त मेहनत के कारण ही बच्चों ने मेरिट हासिल की हैं। ¨प्रसिपल डॉक्टर संजीव चंदेल ने सभी सफल बच्चों को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि समूह टीचरों के सहयोग के साथ भविष्य में भी वह बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध रहेंगे। -मैं तो डॉक्टर बनूंगा-

प्रदेश में पांचवी मेरिट लेने वाले व जिले के टापर सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला के छात्र कनिश गोयल ने कहा कि वह चंडीगढ़ में मेडिकल की को¨चग ले रहे है व वह डॉक्टर बन कर लोगों के दुख दर्द दूर करेंगे। कनिश गोयल ने कहा कि वह प्रतिदिन ही 5 से 7 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता था। कनिश ने बताया कि कि उसे प्रतिदिन ही उसकी माता नीशा रानी व बड़ी बहन घर पर ही अन्य बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते टाइम उसे भी पढ़ाती थी।

--मैंने तो सीए बनना है-

प्रदेश में 20वां व जिले में छठा स्थान हासिल करने वाले सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला के छात्र रोहित कुमार ने बताया कि वह कार्मस पढ़ रहा है व वह सीए बनना चाहता हैं। रोहित ने बताया कि उसकी माता मंजू बाला मदर टीचर स्कूल बरनाला में टीचर है व उसे वह ही पढ़ाते थे।

--मैं तो लेक्चरर बनूंगी-

प्रदेश में 21वां व जिले में 7वां स्थान हासिल करने वाली सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला की छात्रा संगीता रानी ने बताया कि वह प्रतिदिन ही 5 से 6 घंटे तक घर पर ही पढ़ती थी व अब वह केमेस्टरी लेक्चरर बन कर दूसरे बच्चों को भी शिक्षित करना चाहती हैं।

---- सर्वहितकारी के तीनों सफल बच्चों ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे स्कूल के ¨प्रसिपल डॉक्टर संजीव चंदेल समूह टीचरों व उनके माता का विशेष योगदान है जिन्होंने उन्हें सदैव सहयोग देकर पढ़ने में अपना सहयोग व प्यार दिया हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा इस परीक्षा में फेल अथवा रीअपीयर हो गया है तो वह ¨चता मत करे अब फिर वह मेहनत करके लगन से पढ़ाई करें वह अच्छे अंको से पास होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.