Move to Jagran APP

सिद्धू बोले- जहां भी राहुल ड्यूटी लगाएं उसे ईमानदारी से निभाऊंगा

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पूरे देश में जहां कहीं भी राहुल गांधी उनकी ड्यूटी लगाएंगे, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 08:13 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 09:18 AM (IST)
सिद्धू बोले- जहां भी राहुल ड्यूटी लगाएं उसे ईमानदारी से निभाऊंगा
सिद्धू बोले- जहां भी राहुल ड्यूटी लगाएं उसे ईमानदारी से निभाऊंगा

जेएनएन, बरनाला/संगरूर। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पूरे देश में जहां कहीं भी राहुल गांधी उनकी ड्यूटी लगाएंगे, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। कहा कि अब बुरे दिन जाने वाले हैं और राहुल जी आने वाले हैं। बरनाला में पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कभी भी राहुल गांधी से कुछ नहीं मांगा, क्योंकि बिन मांगे मोती मिले मांगे मिले न भीख।

loksabha election banner

सिद्धू ने कहा कि वैसे अब कुछ लेने की तमन्ना भी नहीं, क्योंकि जिस आदमी ने 25 साल टीवी पर राज किया और आज भी टीवी पर कई शो चल रहे हैं। चार बार सांसद रहा हूं, दो बार विधायक। 20 साल देश के लिए क्रिकेट खेला और देश की जनता से इतना नाम मिला। बताइए इससे ज्यादा क्या चाहिए। सिद्धू ने कहा कि जब तक जान है तब तक वह केवल पंजाब की सेवा करते रहेंगे, क्योंकि एक बार फिर से पंजाब को महाराजा रणजीत सिंह वाले पंजाब के रूप में देखना चाहता हूं।

पंजगराईं फिर से हारेंगे

सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में कई विधायकों के कुछ शिकवे हैं। पार्टी व सरकार बंद कमरे में बैठकर इसे सुलझा लेगी। विधानसभा हलका भदौड़ से चुनाव हार चुके कांग्रेस नेता व पूर्व एमएलए जोगिंदर सिंह पंजगराईं की तरफ से मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर अकाली दल से जुड़ने पर उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार हार चुके हैं और फिर से हार जाएंगे।

आज से नक्शे ऑनलाइन किए जा सकेंगे पास

उधर, बरनाला में सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत में  एलान किया कि अब दुकानों-मकानों व अन्य इमारतों के नक्शे  आज (मंगलवार) से ही नक्शे ऑनलाइन पास करवाए जा सकेंगे। पंजाब में 80 फीसद मकान नक्शों के बिना ही बने हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि लगभग 1500 नए मुलाजिम नगर कौंसिलों में भर्ती किए जाएंगे।

शहीद ऊधम सिंह की यादगार के लिए जारी होंगे एक करोड़

सुनाम शहीद ऊधम सिंह वाला में शहीद ऊधम सिंह की यादगार बनाने के लिए एक करोड़ रुपये की राशि जल्द जारी की जाएगी। वह खुद शहीद के शहीदी दिवस पर पहुंचेंगे और उससे पहले यादगार स्थापित कर दी जाएगी। शहीद के नाम पर लाइब्रेरी का भी निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने संगरूर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस यादगारी हाल के निर्माण के लिए डीसी को अपनी तरफ से पांच लाख रुपये देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने संगरूर के बनासर बाग व अजायब घर आदि के कायाकल्प के लिए सात करोड़ रुपये के फंड जारी करने का भी एलान किया।

ऐसे लई मैं औनू सुक्खा गप्पी कैहना...

बरनाला में सिद्धू ने शिअद पर जमकर निशाना साधा। बादल साहब को पिता समान कहने के सुखबीर बादल के बयान पर भी सिद्धू ने तंज कसा। कहा, ऐसे लई मैं औनू सुक्खा गप्पी कैहना।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.