किशोर को अपहरण कर बनाया बंधक, 20 दिन तक करते रहे कुकर्म
युवकों ने एक किशोर का अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्होंने उसे बंधक बनाया और नशीला इंजेक्शन लगाकर 20 दिन तक कुकर्म करते रहे। ...और पढ़ें

बरनाला [हेमंत राजू]। दो युवकों ने एक किशोर को चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया। उसके बेहोश होने के बाद उन्होंने उसका अपहरण कर दिया और एक कमरे में ले गया। वहां वह उससे 20 दिन तक कुकर्म करते रहे। किसी तरह किशोर वहां से मंगलवार को फरार हुआ और सारी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
24 अप्रैल को सुबह बरनाला निवासी 15 वर्षीय किशोर घर से अकेला ही पटियाला में श्री गुरूद्वारा साहिब में मत्था टेकने गया था। शाम को जब वह ट्रेन से वापस घर लौट रहा था तो रेलवे स्टेशन धूरी पर एक चाय वाले युवक व उसके साथी युवक ने उसे चाय पिला दी। जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में बंद था। कुछ देर बाद कमरे में वही चाय वाला व उसका साथी लड़का आए व उन्होंने धक्के से उसकी बाजू में इंजेक्शन लगाया व उसके बाल काट कर गंजा कर दिया।
15 वर्षीय किशोर के अनुसार दोनों ने उसके साथ दो बार कुकर्म किया व उसके साथ मारपीट भी की। उन्होंने उसके सिर में गहरी चोट भी मारी। किशोर के मुताबिक उसे केवल पानी ही पीने को दिया जाता था। पिछले 10 दिनों से उसके साथ पांच लड़के कूड़ा कर्कट बीनने साथ ले जाते थे व शाम को फिर से कमरे में बंद कर वही दोनों शराब पीकर उसे नशीले इंजेक्शन लगाकर मारपीट करते व कुकर्म करते थे।
यह भी पढ़ें: एक और निर्भया: युवती से आठ घंटे तक की गई थी दरिंदगी, दो गिरफ्तार
14 मई को शाम करीब साढ़े पांच बजे जब वह कमरे में जाने लगे तो किशोर पेशाब जाने के बहाने वहां से भाग गया। अभी वह रेलवे स्टेशन राजपुरा के सामने खड़ा ही था कि उसे अपने पिता व अन्य परिजन दिखाई दिए। उसने उन्हें सारी घटना बताई। बता दें, पिता ने पहले बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी। एसएमओ बरनाला डॉक्टर जसवीर सिंह औलख ने बताया कि उन्होंने डॉक्टरों की टीम बनाकर घायल बच्चे का इलाज व उसका चेक अप शुरू कर दिया है। अस्पताल की तरफ से इस केस संबंध सूचना थाना सिटी की पुलिस को भेज दी है।
वहीं, थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि अस्पताल से सूचना आ गई है व पुलिस चौकी बस स्टैंड के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरववंश से इस केस की जानकारी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पिता ने सौतेली बेटी को दुष्कर्म के बाद बेच डाला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।