Move to Jagran APP

अप्रैल से दिसंबर तक 7577 लोगों के हुए एचआइवी टेस्ट

सेहत विभाग बरनाला एड्स की बीमारी को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी सेहत विभाग समय-समय पर सेमिनारों के अलावा जागरूकता वैन भेजकर एड्स जैसी नामुराद बीमारी से बचने के लिए अवगत करवा रहा है ताकि लोगों को स्वस्थ्य रखा जा सके।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 04:06 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 04:06 PM (IST)
अप्रैल से दिसंबर तक 7577 लोगों के हुए एचआइवी टेस्ट

अमनदीप राठौड़, दीपक कुमार, बरनाला : सेहत विभाग बरनाला एड्स की बीमारी को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी सेहत विभाग समय-समय पर सेमिनारों के अलावा जागरूकता वैन भेजकर एड्स जैसी नामुराद बीमारी से बचने के लिए अवगत करवा रहा है ताकि लोगों को स्वस्थ्य रखा जा सके। अगर बात करें 2019 की तो आइसीटीसी सेंटर बरनाला में अप्रैल से मार्च 2020 तक सेहत विभाग ने 11925 लोगों के टेस्ट किए हैं। अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक 5509 लोगों के टेस्ट किए गए हैं।

loksabha election banner

आइसीटीसी सेंटर बरनाला के इंचार्ज डाक्टर राजिदर कुमार ने बताया कि एचआइवी (ह्यून इम्यूनो डेफीशिएं सी) वायरस उस वायरस या विषाणु को कहते हैं जो मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता या बीमारियों से बचाने वाली ताकत को कम कर देता है। जिन व्यक्तियों के शरीर में यह विषाणु होता है, उन्हें एचआइवी पाजिटिव कहा जाता है। अभी तक एचआइवी को मारने की कोई दवा नहीं मिली है, लेकिन खोज जारी है।

----------------------- इससे नहीं फैलता एड्स सिविल अस्पताल बरनाला की आइसीटीसी काउंसलर हरमनजीत कौर व काउंसलर तेजिदर कुमार ने कहा कि सामान्य संपर्क जैसे छूने, हाथ मिलाने, भीड़ में शरीर छूने, हाथ पकड़ने या साथ कार्य करने अथवा साथ खेलने-खाने से, प्रभावित व्यक्ति के साथ खाना खाने, उसके बर्तन या कपड़े प्रयोग करने, उनके द्वारा पकाया गया भोजन करने, स्विमिग पूल या शौचालय के उपयोग से एचआइवी नहीं फैलता है।

---------------

अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक कितने टेस्ट हुए

जनरल टेस्ट गर्भवती महिलाओं के टेस्ट कुल टेस्ट एचआइवी पाजिटिव महिला एचआइवी पाजिटिव पुरुष

अप्रैल-573 298 871 2 3

मई-943 362 1305 8 10

जून-832 242 1074 2 8

जुलाई-887 297 1184 4 11

अगस्त-806 189 995 1 4

सितंबर-551 148 699 2 10

अक्टूबर-691 221 912 0 2

नवंबर-424 318 742 1 6

दिसंबर-680 251 931 0 4

जनवरी-881 305 1186 2 3

फरवरी-738 192 930 4 11

मार्च-747 174 921 0 9

कुल टेस्ट-8407 2975 11925 26 81

----- -अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक हुए टेस्ट

जनरल टेस्ट- गर्भवती महिलाओं के टेस्ट कुल टेस्ट एचआईवी पॉजटिव महिला एचआईवी पॉजटिव मेल

अप्रैल-209 149 358 0 4

मई-329 243 572 1 10

जून-644 200 844 2 9

जुलाई-633 189 822 3 6

अगस्त-284 117 401 0 8

सितंबर-257 172 429 0 2

अक्टूबर-227 232 582 1 4

नवंबर-492 140 632 0 4

दिसंबर-697 172 869 1 3

कुल टेस्ट-3772 1442 5509 8 50


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.