Move to Jagran APP

स्वतंत्रता दिवस पर किसान पूरे देश में तिरंगा मार्च करेंगे

32 संगठनों पर आधारित संयुक्त किसान मोर्च द्वारा तीन कृषि कानूनों के विरोध में तिरंगा मार्च करेंगे

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Aug 2021 04:16 PM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 04:16 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर किसान पूरे देश में तिरंगा मार्च करेंगे

जागरण संवाददाता, बरनाला :

loksabha election banner

32 संगठनों पर आधारित संयुक्त किसान मोर्च द्वारा तीन कृषि कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने का नया कानून बनाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन नजदीक शुरू किया पक्का मोर्चा वीरवार को 309वें दिन भी जारी रहा। वीरवार को धरने में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान संबंधी चर्चा की गई। किसानों ने कहा कि वह देश में 15 अगस्त का दिन किसान-मजदूर स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाएंगे। उस दिन देश में आंदोलनकारी अपने वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाकर जिला व तहसील हेडक्वार्टरों तक मार्च करेंगे। तिरंगा लहराए जाने वाले किसी अधिकृत सरकारी समागम का या तिरंगे वाले किसी मार्च का विरोध नहीं किया जाएगा। भाजपा नेताओं व उनके सहयोगियों की दूसरी सभी राजनीतिक व सरकारी यरगर्मियों का विरोध व इन नेताओं के घेराव का प्रोग्राम पहले की तरह उस दिन भी जारी रहेगा। 10 अगस्त को तीज का त्योहार है। यह त्योहार सामाजिक सद्भावना की भावना को बल देता है। किसान धरनों वाली जगहों पर उस दिन तीज मनाकर इस भावना को मजबूत करते हुए आंदोलन को मजबूत करने का अहद लिया जाएगा।

किसान नछतर सिंह सहौर, गुरनाम सिंह ठीकरीवाला, उजागर सिंह बीहला, बिक्कर सिंह औलख, बाबू सिंह खुड्डी कलां, प्रेमपाल कौर, गुरचरण सिंह, गुरदर्शन सिंह दिओल, मनजीत कौर, बूटा सिंह, बलजीत सिंह ने कहा कि किसान संसद में हो रही बहस ने खेती कानूनों के लोक विरोधी चेहरे को उजागर किया है। पराली जलाने वाले बिल पर हुई बहस ने स्पष्ट कर दिया है कि हवा के प्रदूषण के लिए किसानों को बदनाम किया जा रहा है। उद्योगों व वाहनों के प्रदूषण को नजरअंदाज किया जा रहा है। आज किसान संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास किया जाएगा। वक्ताओं ने मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा जम्हूरी वर्कर मेघा पाटेकर व 700 अन्य वर्करों से वहशी व्यवहार करने व गिरफ्तार करने की सख्त शब्दों में निदा की। नरिदरपाल सिगला ने इंकलाबी गीत पेश कर पंडाल में जोश भरा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.