छात्रों को करियर का चयन करने की सलाह दी

वाईएस स्कूल हंडियाया में विशाल करियर काउंसलिग कैंप कनेक्शन•ा करवाया गया। इस करियर काउंसलिग मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को आगामी जरूरतों से अवगत करवाने व उन्हें ध्यान में रखकर अपने करियर का चुनाव करने संबंधी जागरूक करना था।