Move to Jagran APP

नशा बेचने वाले गिरोह के 15 सदस्य नशीले पदार्थों सहित काबू

जिला बरनाला पुलिस ने नशा बेचने वाले एक गैंग के सदस्यों को नशीले पदार्थों सहित काबू किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 03:58 PM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 03:58 PM (IST)
नशा बेचने वाले गिरोह के 15 सदस्य नशीले पदार्थों सहित काबू

जागरण संवाददाता, बरनाला

loksabha election banner

जिला बरनाला पुलिस ने नशा बेचने वाले एक गैंग के सदस्यों को नशीले पदार्थों सहित काबू किया। सीआइए स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नवजोत सिंह उर्फ जोत निवासी सैदेवाल व जगदीश सिंह उर्फ जग्गा ने एक गैंग बनाया हुआ था। यह गैंग बाहरी राज्यों से नशीले पदार्थ सस्ते दाम पर खरीदकर बरनाला क्षेत्र में महंगे दाम पर बेचने का आदी है। पुलिस ने नवजोत सिंह उर्फ जोत निवासी सैदेवाला जिला मानसा, जगदीश सिंह उर्फ जग्गा निवासी सैदीपुर जिला पटियाला, सुधीर कुमार पाल उर्फ रविदर निवासी भवानीपुर थाना भेजा जिला मधूबनी (बिहार) हाल सोनिया बिहार नई दिल्ली, हरविदर सिंह उर्फ रिदा निवासी गोबिद नगर समाना जिला पटियाला, मनदीप सिंह निवासी बिजलपुर जिला पटियाला को दो लाख 20 हजार नशीली गोलियां व दो गाड़ियां नंबर पीबी-13बीसी-1133 व पीबी-11एडी-2703 सहित काबू किया है।

इसी तरह सीआइए स्टाफ के थानेदार कुलदीप सिंह ने एक महिला सहित तीन लोगों को नशीले पदार्थों सहित काबू किया। थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि वह 26 मई को बस स्टैंड रूड़ेके कलां पर पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि गेजो कौर निवासी हंडियाया हाल आबाद रूड़ेके कलां नशीली गोलियां बेचने का धंध करती है। पुलिस ने नाकाबंदी करके गेजो कौर निवासी हंडियाया हाल आबाद रूड़ेके कलां, गौतम सिंह, राणा सिंह उर्फ अवतार सिंह निवासी तरखाण माजरा को 14 हजार 300 नशीली गोलियां व 300 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) सहित काबू करके एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।

कुलदीप सिंह ने बताया कि गेजो कौर के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट तहत 10 मामले दर्ज हैं। जिनमें से छह मामलों में उसे सजा हो चुकी है व तीन में उसे बरी कर दिया गया है। एक मामला जांच अधीन है।

एक अन्य मामले में सीआइए स्टाफ के थानेदार गुरबचन सिंह ने दो व्यक्तियों को नशीले पाउडर सहित काबू किया। थानेदार गुरबचन सिंह ने बताया कि 30 मई को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुखविदर सिंह उर्फ काला जस्सड़ निवासी कालेके व जसविदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी पंधेर को 330 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित काबू कर एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। थानेदार गुरबचन सिंह ने बताया कि जसविदर सिंह के खिलाफ थाना धनौला में आबकारी एक्ट तहत व सुखविदर सिंह उर्फ काला जस्सड़ के खिलाफ थाना सिटी बरनाला व थाना धनौला में विभिन्न धाराओं तहत मामले दर्ज हैं।

थाना तपा की पुलिस ने लोगों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह को काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना तपा के मुख्य अफसर इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गुरप्रीत सिंह निवासी रूड़ेके कलां जो जेल से फरार है, उसने लूटपाट करने के लिए एक गिरोह बनाया हुआ है जो क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने गुरप्रीत सिंह के गैंग के सदस्य जगदीप सिंह उर्फ गग्गी निवासी रूड़ेके कलां, रोहित राम निवासी रूड़ेके कलां, कुलदीप सिंह उर्फ गोबिद निवासी धूरकोट, आकाशदीप खान निवासी नजदीक छत्ती खूही तपा को 320 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), एक 12 बोर देसी पिस्तौल, एक तितरमार पिस्तौल, एक किरच, एक एल टाइप पंच, एक गंडासी, एक मोबाइल लावा रंग सफेद, दो मोटरसाइकिलों सहित काबू करके विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों के खिलाफ अन्य थानों में भी विभिन्न धाराओं तहत मामले दर्ज हैं।

गुरप्रीत सिंह उर्फ घुग्गी निवासी रूड़ेके कलां के खिलाफ विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं तहत पांच मामले दर्ज हैं। कुलदीप सिंह निवासी धूरकोट के खिलाफ थाना सिटी बरनाला व तपा में मामले दर्ज हैं। जसदीप सिंह उर्फ गग्गी निवासी रूड़ेके कलां के खिलाफ थाना तपा में मामला दर्ज है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.